Vodafone Idea Update: वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) बोर्ड ने 14,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया में अपने प्रमोटरों- आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla group) और वोडाफोन इंक (Vodafone Inc) को प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटायेगी. कंपनी  के बोर्ड ने करीब 10,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों में बदले जा सकने वाली सिक्योरिटीज, ग्लोबल डिपॉजिटरीज रिसीप्ट, अमेरिकन डिपॉजिटरीज रिसीप्ट कन्वर्टिबल बॉन्ड्, नॉन-कन्वर्टिबल और कन्वर्टिबल डेबेंचर्स, वारंट्स आदि को एक या एक से अधिक चरणों में जारी करने की मंजूरी दी है. 


वोडाफोन आइडिया कंपनियों को 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी करेगी, जो उसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 20 फीसदी अधिक है.  वोडाफोन ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास वोडाफोन आइडिया में 44.39% और 27.66% हिस्सेदारी है और दोनों इस टेलीकॉम कंपनी के को-प्रमोटर हैं. कंपनी ने बताया कि उसने 26 मार्च को एक एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (AGM) बुलाई है, जिसमें इस फंड जुटाने की योजना को शेयरहोल्डरों से मंजूरी ली जाएगी. 


पिछले हफ्ते, वोडाफोन ग्रुप (वोडाफोन) ने एक अज्ञात निवेशक को ब्लॉक डील के जरिए इंडस टावर्स में 2.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,442 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके अलावा वोडाफोन ने इस टावर कंपनी में अपनी 4.7 फीसदी भारती एयरटेल को भी बेचने का ऐलान किया है.  


ये डील इस पर शर्त पर हुई है कि वोडाफोन इससे मिले पैसे को वोडाफोन आइडिया में  निवेश करेगी और साथ ही इंडस टावर्स में वोडाफोन आइडिया के बकाया राशि का भुगतान करेगी. गुरुवार के ट्रेडिंग सत्प में वोडाफोन आइडिया का शेयर  5.74% की तेजी के साथ 11.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


IRCTC News: अब रेलवे टिकट काउंटर पर खुल्ले पैसे का झंझट नहीं, पेटीएम से भुगतान कर खरीदें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट


RBI Update: रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने अपने विदेशी मुद्रा कोष से बेच डाले 2 अरब डॉलर, जानें क्यों?