Virat Kohli: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल सीजन 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता.  टीम ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस जीत से इतने भावुक हो गए कि उन्होंने इसे अपने फैंस को समर्पित कर दिया. 

Continues below advertisement

कोहली ने फैंस और टीम के नाम की ट्रॉफी

विराट ने कहा, यह एक बड़े दिन से भी बढ़कर है; उन्होंने इतिहास रच दिया! उन्होंने आगे कहा, ''यह जीत जितनी प्रशंसकों के लिए है, उतनी ही टीम के लिए भी है. मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना प्राइम और अपना अनुभव दिया है. मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, अपना सबकुछ दिया.'' 

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे आइकॉनिक क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली का नेट वर्थ 1,050 करोड़ रुपये है. दिल्ली में पैदा हुए 36 साल के विराट की कमाई का जरिया क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट, इंवेस्टमेंट, क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स भी हैं.

Continues below advertisement

हर मैच के लिए लेते हैं इतनी फीस

इंटरनेशनल टी20 और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रेड  A+ कॉन्ट्रैक्ट के तहत BCCI से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20आई 3 के लिए 3 लाख रुपये मैच की फीस मिलती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 2025 से 2027 तक 21 करोड़ रुपये की फीस पर रिटेन होने वाले विराट की इससे टोटल कमाई 63 करोड़ रुपये है. 

ब्रांड एन्डोर्समेंट से होती है इतनी कमाई 

ऑफ-फील्ड भी विराट की मार्केट वैल्यू काफी हाई है. वह किसी भी ब्रांड को एन्डोर्स करने के लिए 7.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है. इंडस्ट्री के लगाए गए अनुमान के मुताबिक, अकेले एंडोर्समेंट से ही वह साल के 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं. MRF टायर्स, मिंत्रा, ऑडी और ब्लू ट्राइब फूड्स जैसे कई हाई-प्रोफाइल ब्रांड को इन्डोर्स करते है. सोशल मीडिया से भी उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली एक इंस्टा पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. 

इस रेस्टोरेंट चेन के भी हैं मालिक

विराट कोहली रेस्टोरेंट चेन वन8 कम्यून (One8 Commune) के को-फाउंडर भी हैं. यह रेस्टोरेंट चेन देश के कई महानगरों में है. इसके अलावा, कोहली इंडियन सुपर लीग  (ISL) एफसी गोवा में सह-मालिक हैं. इसी के साथ विराट कोहली ने ई1 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्लू राइजिंग नाम की एक टीम में निवेश भी किया है. यह एक इलेक्ट्रिक पावरबोट रेसिंग लीग है. 

ये भी पढ़ें:

अब आप भी अंदर जाकर देख सकते हैं मुकेश अंबानी का घर, सिर्फ 2 रुपये में पूरा होगा सपना