Mukesh Ambani: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी गिनती दुनिया के सबसे दौलतमंद लोगों में भी होती है. हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं. 27 मंजिला इस इमारत की अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये है. वैसे अब आप चाहे तो मुकेश अंबानी के घर की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं और वह भी सिर्फ दो रुपये में.
घर से जुड़ीं अंबानी परिवार की यादें
जी हां, आप सिर्फ दो रुपये खर्च कर मुकेश अंबानी का घर घूमकर देख सकते हैं. हालांकि, यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि हम यहां एंटीलिया की बात नहीं कर रहे हैं. हम उस घर की बात कर रहे हैं, जिससे अंबानी परिवार की जड़े जुड़ी हुई हैं.
अंबानी परिवार का पुश्तैनी मकान गुजरात के चोरवाड़ में है, जिसे साल 2011 में एक म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है. यही वह घर है, जहां मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी ने अपना बचपन बिताया था. धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस के नाम से मशहूर इस घर की मौजूदा कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
दो हिस्सों में बंटा है यह घर
यह घर दो भागों में बंटा हुआ है. इसका एक हिस्सा आम जनता के लिए खुला है, जबकि दूसरा हिस्सा निजी इस्तेमाल के लिए है, जहां आज भी अंबानी परिवार के लोग आते-जाते रहते हैं. 100 साल पुराना यह दो मंजिला घर 1.2 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है. यह घर बेहद ही सुंदर है, जिसमें आंगन से लेकर बरादमा और एक खूबसूरत सा बगीचा भी है.
इस घर को भले ही कई बार रिनोवेट किया जा चुका है, लेकिन इसकी असली बनावट को ज्यों का त्यों रखा गया है. पेशे से स्कूल टीचर धीरूभाई के दादा हीराचंद अंबानी भी यहीं रहते थे. खुद धीरूभाई अंबानी भी यहीं रहकर बड़े हुए. बाद में महज 16 साल की उम्र में वह नौकरी के लिए विदेश चले गए. इस घर में अंबानी परिवार की सादगी झलकती है.
ऑनलाइन टिकट नहीं ले सकेंगे
यह मेमोरियल मंगलवार से रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है, जिसे आप 2 रुपये की टिकट लेकर घूमकर देख सकते हैं. टिकट ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता है. इसे यहां मौके पर आकर ही लेना पड़ेगा. इस घर में धीरूभाई अंबानी की कई पुरानी चीजें, तस्वीरें और अवॉर्ड्स सहेजकर रखे गए है. घर का माहौल आपको पुराने जमाने में लेकर जाता है.
ये भी पढ़ें:
हम और आप देखते रह गए IPL 2025 का फाइनल, उधर अंबानी ने कर ली ताबड़तोड़ कमाई; जानें कैसे?