Go Digit IPO: क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की निवेश वाली कंपनी में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गो डिजिट (Go Digit IPO) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को अपनी मंजूरी दे दी है. इस कंपनी में विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ निवेश किया हुआ है. गो डिजिट एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी है जो लंबे वक्त से मार्केट में अपना आईपीओ लाने की कोशिश कर रही थी. इससे पहले अगस्त 2022 में भी इसने सेबी के पास अपना आईपीओ एप्लीकेशन जमा किया था जिसे जनवरी 2023 में रिजेक्ट कर दिया गया था. अब 4 मार्च को सेबी ने इस कंपनी को इसके पब्लिक इश्यू के लिए हरी झंडी दिखा दी.

  


कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाएगी इतना फंड-


सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारक 10.94 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने वाले हैं. फेयरफैक्स ग्रुप और TVS Capital Funds ने भी गो डिजिट में निवेश कर रखा है.


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हैं कंपनी के निवेशक


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है. इस पावर कपल ने कंपनी में कितना निवेश किया है और उनके पास कंपनी के कितने शेयर हैं यह फिलहाल साफ नहीं है. कंपनी ने 2022 में पहली बार आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP जमा कराया था, लेकिन सेबी के कुछ नियमों का पालन नहीं करने के कारण इसकी अर्जी को जनवरी 2023 में खारिज कर दिया गया था. इसके बाद कंपनी ने जानकारी अपडेट कर अप्रैल 2023 में दोबारा DRHP दाखिल किया था.


क्या करती है कंपनी?


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस एक बीमा कंपनी है जो हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस जैसे कई प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली गैर-जीवन बीमा कंपनी है जो पूरी तरह से क्लाउड पर संचालित होती है. इस बीमा कंपनी ने कई अलग-अलग पार्टनर के साथ मिलकर एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) तैयार किया है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Prices: सोने की कीमत में तेजी जारी, 65,000 रुपये के भी पार पहुंचा गोल्ड का रेट