Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट बैंक के को-फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से अपने नॉमिनी को वापस लेने का फैसला किया है जिसके बाद विजय शेखर शर्मा बोर्ड के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है. पेटीएम पेंमेंट्स बैंक लिमिटेड का फ्यूचर बिजनेस अब पुनर्गठित बोर्ड के जरिए चलाया जाएगा. 


नए बोर्ड का गठन 


स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नए सिरे से बोर्ड के पुनर्गठन करने का फैसला किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटॉयर्ड आईएएस देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएसएस रजनी सेखरी सिब्बल को बोर्ड में शामिल किया गया है. 


नए चेयरमैन की होगी नियुक्ति 


वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसके असोसिएट पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नए सिरे से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति की है.ये लोग हाल ही में इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के साथ जुड़े थे. वन97 कम्यूनिकेशंस ने कहा कि वो पेटीएम पेंमेंट्स बैंक के केवल इंडीपेंडेंट और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स वाले बोर्ड का समर्थन करता है और उसने अपने नॉमिनी को हटाने का फैसला किया है. विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए चेयरमैन की नियुक्ति के प्रोसेस की शुरुआत करेगा. 


आरबीआई की कार्रवाई से बढ़ी मुश्किलें 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक और विजय शेखर शर्मा की मुश्किलें 31 जनवरी 2024 से बढ़ गई जब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दिया था. पेटीएम पर आरोप है कि कंपनी बैंकिंग रेग्यूलेशन को लेकर अनियमितताएं बरत रही थी. साथ ही बार बार कहे जाने के बावजूद कम्पलायंस यानि अनुपालन का अभाव था. पहले आरबीआई ने कहा कि 29 फरवरी, 2024 के बाद कोई भी कस्टमर पेटीएम वॉलेट में ना तो पैसा डिपॉजिट कर सकेगा और ना क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकेगा और ना पेटीएम वॉलेट में टॉप अप कर सकेगा लेकिन बाद में इस मियाद को 15 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया. कस्टमर्स के वॉलेट में जो बैलेंस रकम बचा है उसे वो खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकता है. 


एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाइजरी कमिटी 


8 फरवरी 2024 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ ये सुपवाइजरी एक्शन है. क्योंकि कंपनी रेग्यूलेटरी नियमों का अनुपालन नहीं कर रही थी. पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ आरबीआई की बड़ी कार्रवाई के बाद पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड से सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाइजरी कमिटी का गठन भी किया है जो कंपनी के बोर्ड के साथ मिलकर अनुपालन को बेहतर करने के साथ रेग्यूलेटरी मुद्दों को मजबूत करने का काम करेगी. 


ये भी पढ़ें 


PSU Stocks: पीएसयू शेयरों की घट रही चमक, क्यों इन मल्टीबैगर्स स्टॉक्स को होल्ड नहीं करना चाहते हैं निवेशक?