नई दिल्लीः भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर कहा है कि वो किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा लिए गए सारे कर्ज को चुकाने के लिए तैयार हैं लेकिन भारत में बैक और ईडी उसकी बात नहीं सुन रहे हैं. आज विजय माल्या ने एक ट्वीट किया है और इस बारे में लिखा है.


विजय माल्या ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि कई बार वो ऐसा ऑफर दे चुका है कि किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा लिया गया बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार है. लेकिन बैंक ना तो पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी मदद को तैयार है. विजय माल्या ने आगे लिखा है कि इस संकट की घड़ी में मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री उनकी बात सुनेंगी.






दरअसल विजय माल्या पर देश के बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है और विजय माल्या इसे चुकाए बिना मार्च 2016 में देश से बाहर चला गया था. विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और उसपर लंदन की अदालत में केस भी चल रहा है. इसके अलावा कई भारतीय एजेंसियां उसको मनी लॉन्ड्रिंग और पैसे की धोखाधड़ी सहित कई डिफॉल्ट मामले में वॉन्टेड घोषित कर चुकी हैं.


इसके अलावा विजय माल्या ने एक और ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, किसी ने इसके बारे में सोचा नहीं था. हम इसका पूरा सम्मान करते हैं. हालांकि इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों के ऑपरेशन ठप हो गए हैं और सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग भी रुक गई है. इसके बावजूद हम अपने एंप्लाइज को घर नहीं भेज रहे हैं और उनकी सभी लागत चुका रहे हैं. सरकार को हमारी मदद करनी होगी.






हालांकि विजय माल्या पहले भी ट्विटर के माध्यम से कह चुका है कि वो भारत के बैंकों का उस पर जो बकाया है वो चुकाने के लिए तैयार है और सरकार उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें

Coronavirus: मेसी करेंगे 377 करोड़ रूपये की मदद, बार्सिलोना के खिलाड़ी भी अपने वेतन में करेंगे 70 फीसदी की कटौती