मशहूर निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निवेशकों को निवेश के शानदार टिप्स देते रहते हैं. यही वजह है कि विजय केडिया जैसे ही कोई पोस्ट करते हैं, वह तेजी से वायरल हो जाती है. 


हाल ही में उन्होंने X पर एक ऐसा ही पोस्ट करते हुए कहा, “आपको करोड़पति आपकी लाखों की सैलरी नहीं, बल्कि आपकी लाखों की सेविंग्स बनाती है.” चलिए, आपको बताते हैं कि विजय केडिया ने अपने वायरल पोस्ट में और क्या कहा है.


विजय केडिया ने क्या कहा?


विजय केडिया ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने बचत की आदत, फिजूलखर्ची से बचाव और लॉन्ग टर्म निवेश की अहमियत पर विस्तार से बात की है.






वीडियो में केडिया ने पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका में प्रचलित उस सोच पर सवाल उठाया, जो कहती है, "Live for today, tomorrow never comes". उन्होंने बताया कि अमेरिका में लगभग 40 फीसदी लोगों के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए 1,000 डॉलर तक नहीं हैं. उन्होंने कहा, “वहां बच्चों को बचत करना सिखाया ही नहीं जाता. यही वजह है कि वहां कई लोग आर्थिक रूप से असुरक्षित हैं.”


भारत में खुद को सुरक्षित करना ज़रूरी


केडिया ने आगाह किया कि भारत में ऐसी सोच अपनाना और भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यहां अमेरिका जैसी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा, “भारत में अगर आपने खुद की फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं की, तो भविष्य में कोई सरकारी सिस्टम आपकी मदद के लिए नहीं होगा. यहां अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद पर ही है.”


5 करोड़ रुपये तक की संपत्ति बनाने की सलाह


विजय केडिया ने म्यूचुअल फंड्स में नियमित निवेश को लेकर भी उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सालाना 50,000 की राशि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करे और उसे 12 फीसदी की कंपाउंड ग्रोथ (CAGR) मिले, तो 20 वर्षों में यह रकम 5 करोड़ से भी अधिक हो सकती है.


जीवनशैली में बदलाव की अपील


केडिया ने युवाओं और पेशेवरों से अपील की कि वे अपने खर्चों की प्राथमिकता तय करें. उन्होंने कहा, “पार्टियों, फैशन और महंगे ब्रांड्स पर खर्च करने की बजाय बचत और निवेश को प्राथमिकता दें. यही असली अमीरी का रास्ता है.”


सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया


विजय केडिया का यह वीडियो और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. खासकर युवाओं के बीच यह एक wake-up call की तरह देखा जा रहा है, जो उन्हें फाइनेंशियल डिसिप्लिन, वेल्थ क्रिएशन और लॉन्ग टर्म प्लानिंग की अहमियत समझा रहा है.


ये भी पढ़ें: Nifty Bank हो गया है 'बुल' पर सवार...अब बैंकिंग स्टॉक भरेंगे निवेशकों की तिजोरी, पढ़े पूरी रिपोर्ट