Bihar News: राजनीति में नेताओं के प्रति उनके कार्यकर्ताओं का समर्पण और दीवानगी अक्सर देखने को मिलती रही है. कुछ ऐसा ही नजारा राष्ट्रीय जनता दल(RJD) की नेता रोहिणी आचार्य की तरफ शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिला. इस वीडियो में एक शख्स दूल्हे के लिबास में स्टेज पर लालू यादव के दिल में बसबले बाटे गाने पर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहा है. 

वीडियो को शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि लालू यादव लोगों के दिलों में, भावनाओं, विचारों में बसते हैं, लालू यादव के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार, मान व सम्मान की वजह से ही लालू के सामने दूसरे बौने दिखते हैं.

आखिर कौन है डांस करने वाला शख्स?

RJD नेता रोहिणी आचार्य ने जो वीडियो शेयर किया है वो कटिहार के राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के युवा नेता वासुलाल का बताया जा रहा है. वासुलाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वासुलाल अपनी शादी के दिन पूरी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे है. शादी के जश्न में सब ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर झूम रहे हैं. तभी डीजे पर अचानक लालू यादव के दिल में बसबले बाटे गाने के धुन बजने लगती है. गाना सुनकर वासुलाल खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर पूरे जोश के साथ डांस करने लगते हैं. दूल्हे को जोरदार डांस करता देख सब हैरान थे.

वासुलाल का कहना है कि वे बचपन से लालू प्रसाद यादव के जबरदस्त प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव उनके लिए सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक प्रेरणा है. इसलिए जब उनकी शादी के मौके पर अचानक डीजे पर गाना बजा तो वो खुद को रोक नहीं पाए, उनके लिए ये पल बेहद खास था.

लालू यादव के प्रति समर्थकों की दिवानगी

इससे पहले भी लालू यादव के प्रति उनके समर्थकों की दिवानगी देखी गई है. मुजफ्फरपुर से एक चाचा-भतीजा भैंस पर सवार होकर लालू यादव से मिलने के लिए पटना के लिए निकले थे. इस भैंस का नाम उन्होंने बुलेट रखा था.

यह भी पढ़ें: बिहार में 3 कमरे के घर में आया 3.77 करोड़ का बिल! बिजली उपभोक्ता के उड़ गए होश