आईपीओ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद आज मंगलवार को विभोर स्टील के शेयरों ने बाजार में शुरुआत भी शानदार की. विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर 180 फीसदी से भी ज्यादा के बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए.


विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 421 रुपये के भाव पर हुई. यह इश्यू प्राइस की तुलना में 178.81 फीसदी ज्यादा है. वहीं एनएसई पर इस शेयर ने 425 रुपये के स्तर पर शुरुआत की, जो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 181.5 फीसदी ज्यादा है.


ग्रे मार्केट में ऐसा था माहौल


लिस्टिंग के पहले से ही विभोर स्टील को लेकर गजब माहौल बना हुआ था. पिछले सप्ताह आए आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था और उसे ओवरऑल 320 गुने से भी ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. वहीं आईपीओ की क्लोजिंग के बाद विभोर स्टील का जीएमपी भी सातवें आसमान पर था. ग्रे मार्केट में यह शेयर लिस्टिंग से पहले 140 रुपये यानी 93 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था.


विभोर स्टील आईपीओ के डिटेल


विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ पिछले सप्ताह 13 फरवरी को लॉन्च हुआ था. सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 15 फरवरी तक खुला रहा था. 72.17 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी का फ्रेश इश्यू था. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141 से 151 रुपये प्रति शेयर रखा गया था, जबकि आईपीओ के एक लॉट में 99 शेयर थे.


हर लॉट पर लगभग दोगुनी कमाई


इस तरह आईपीओ के एक लॉट की कीमत 14,949 रुपये हो जाती है. यानी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए एक खुदरा निवेशक को कम से कम 14,949 रुपये की जरूरत पड़ी. आईपीओ के बाद 16 फरवरी को शेयर अलॉट किए गए, जिन्हें सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 19 फरवरी को क्रेडिट किया गया. आज लिस्टिंग के बाद विभोर स्टील के एक शेयर की कीमत बीएसई पर 421 रुपये है. यानी एक लॉट की कीमत अब बढ़कर 41,679 रुपये हो गई है. इस तरह विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ के सफल निवेशकों को पहले दिन ही हर लॉट पर 26,730 रुपये की कमाई हो गई है.


ये भी पढ़ें: पैसे की जरूरत पड़े तो पर्सनल लोन लें या ओवरड्राफ्ट? जानें दोनों में फर्क और आपके लिए क्या बेहतर!