IPL Advertising: टी-20 क्रिकेट का टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग फिर से शुरू होने वाला है. बीते सालों के दौरान यह कमाई से लेकर दर्शकों की संख्या तक के मामले में दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स लीग में एक बन चुका है. इस टूर्नामेंट के दौरान विज्ञापनों के बाजार में सरगर्मियां बढ़ जाती हैं और यह साल भी कोई अपवाद नहीं होने वाला है. खबरों के अनुसार, इस साल आईपीएल के दौरान सिर्फ टीवी और डिजिटल विज्ञापनों से 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है.


ज्यादा कमाई के जिए जोरदार टक्कर


ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के ताजे संस्करण के लिए डिज्नी स्टार और मुकेश अबानी के रिलायंस समूह की कंपनी वायाकॉम18 को जो डील्स मिले हैं, उसके हिसाब से टीवी और डिजिटल विज्ञापनों की कमाई 5000 करोड़ रुपये के पार निकल सकती है. दोनों कंपनियों के लिए विज्ञापन व ऐड कांट्रैक्ट जुटा रहे कई अधिकारियों के हवाले से खबर में बताया गया है कि ज्यादा से ज्यादा राजस्व उगाही करने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है.


अलग हो गए हैं टीवी और डिजिटल राइट्स


इस साल से टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स अलग कर दिए गए हैं. यानी इस साल से टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कंपनियां आईपीएल का प्रसारण करेंगी. पिछले साल ये दोनों अधिकार डिज्नी स्टार के पास थे. इस साल टीवी के अधिकार डिज्नी स्टार के पास हैं, जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी को डिजिटल राइट्स मिले हैं.


जुटाई जा चुकी हैं इतने की डील्स


मामले से सीधे तौर पर अवगत एक व्यक्ति का दावा है कि डिज्नी स्टार ने पहले ही 2,400 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील कर ली हैं, जबकि 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त डील के लिए बातचीत चल रही है. वहीं वायाकॉम18 ने 2,700 करोड़ रुपये की डील्स जुटा ली हैं. इस कंपनी ने विज्ञापनों से 3,700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है.


ये कंपनियां दे रहीं विज्ञापन


इस बार आईपीएल के विज्ञापनों के बाजार में भी बदले आर्थिक हालातों का असर दिख रहा है. फंडिंग की समस्या से जूझ रहे स्टार्टअप्स विज्ञापनों से दूरी बना रहे हैं, इस कारण पारंपरिक कंपनियां आगे हैं. डिज्नी को अब तक 13 स्पॉन्सर मिले हैं, जिनमें टाटा न्यू, ड्रीम11, एयरटेल, कोकाकोला, पेप्सी, एशियन पेंट्स, कैडबरी, जिंदल पैंथर, पार्ले बिस्किट्स, ब्रिटानिया, रुपे, कमला पसंद और एलआईसी शामिल हैं. वहीं वायाकॉम18 के साथ एजियो, पार्ले एग्रो, ईटी मनी, कैस्ट्रॉल, हइयर, टीवीएस, कैडबरी, आईटीसी, कोकाकोला, कमला पसंद, पूमा, अल्ट्राटेक सीमेंट, किंगफिशर, रैपिडो, अेमजन और लुई फिलिप जैसे ब्रांड जुड़े हैं.


ये भी पढ़ें: दम दिखा रहे अडानी के स्टॉक्स, अडानी विल्मर और एनडीटीवी पर अपर सर्किट, सारे शेयर ग्रीन