Festival Special Trains: त्योहारी सीजन जारी है और लोगों की सबसे बड़ी चिंता इस समय ये है कि अपने गांव या शहर जाने के लिए किस तरह ट्रेन में जाने का प्रबंध किया जाए. खास तौर पर दिवाली और छठ के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. इसी चिंता को दूर करने वाली एक खबर आई है जो आपको राहत दे सकती है. उत्तर रेलवे ने आज एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी है.


उत्तर रेलवे चला रहा नई त्योहार स्पेशल ट्रेन


उत्तर रेलवे दिल्ली-पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई नई रेलगाड़ियां चला रहा है जो लोगों को त्योहारों के समय उनके अपनों के पास पहुंचाएंगी. इनमें नई दिल्ली- पटना जंक्शन वंदे भारत, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम के बीच त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी और इनके 30 फेरे होंगे.


4 नई रेलगाड़ियों का एलान- वंदे भारत भी शामिल


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि आगामी त्योहार के मद्देनजर रेलयात्रियो के सुविधाजनक आगमन और भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली- पटना जंक्शन वंदे भारत, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा-टर्मिनस-जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल -काठगोदाम त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है.


जानें नई ट्रेनों की जानकारी


02252/02251 नई दिल्ली- पटना जंक्शन-नई दिल्ली वंदे भारत रिजर्व्ड स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)


ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली-पटना जंक्शन वंदे भारत रिजर्व्ड स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 11.11.2023, 14.11.2023, और 16.11.2023 को नई दिल्ली से सुबह 07.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 07:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02251 पटना जंक्शन-नई दिल्ली वंदे भारत रिजर्व्ड स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 12.11.2023, 15.11.2023, और 17.11.2023 को पटना जंक्शन से सुबह  07.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 07:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, और आरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.


नई वंदे भारत की खास बातें


यह ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए 11, 14 और 16 नवंबर को चलेगी और पटना से दिल्ली के लिए यह ट्रेन 12, 15 और 17 नवंबर को चलेगी. इस ट्रेन में कुल 16 से 18 कोच उपलब्ध होंगे. इस ट्रेन के स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन होंगे. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से होगी. दिल्ली से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का नंबर 02252 होगा. पटना से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का नंबर 02251 होगा.


09523/09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)


ट्रेन नंबर 09523 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 31.10.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 01.11.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 01.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.50 बजे ओखा पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल कैटेगरी, पालनपुर जंक्शन, आबु रोड, फालना , मरवार जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी. 


09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)


ट्रेन नंबर 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 12.11.2023 से 26.11.2023 तक हर एक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 09.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09098 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 14.11.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जम्मू तवी से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. एसी क्लास के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते मे बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, अम्बाला कैंट , सानेहवाल, लुधियाना, जलंधर कैंट और पठानकोट स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी. 


09075/09076 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)


ट्रेन नंबर 09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 08.11.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दोपहर 02.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09075 काठगोदाम - मुम्बई सेंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 09.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से शाम 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 08.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा,  मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, बदौन, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज़्ज़तनगर जंक्शन, बहेरी, किछा, लालकुआं और हल्द्वानी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी. 


ये भी पढ़ें


Gold At All-Time High: अक्टूबर में गोल्ड के रेट सबसे ऊंचे लेवल पर, इस वजह से और चमक रही है सुनहरी मेटल