EPFO Update: ईपीएफओ ने शेयर बाजार में जो निवेश किया है उसपर उसे जबरदस्त रिटर्न मिला है. संसद को दी गई जानकारी में श्रम मंत्रालय ने बताया कि मार्च 2022 तक ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 1,59,299.46 करोड़ रुपये निवेश किया जिसका नोशनल मार्केट वैल्यू बढ़कर 2,26,919.18 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. ईपीएफओ अगस्त 2015 से ही एक्सचेंज ट्रेडेड फंड(ETF) में निवेश करता आया है.  


सबसे पहले ईपीएफओ ने 5 फीसदी इक्विटी मार्केट में निवेश से शुरुआत की थी. जिसके बाद इस लिमिट को 2016-17 में बढ़ाकर 10 फीसदी किया गया और 2017-18 में इसे बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया. श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में पूछे गए सवाल पर लिखित में ये जवाब दिया है. उन्होंने सदन को बताया कि इस वर्ष अप्रैल से जून  में 12,199.26 करोड़ रुपये  एक्सचेंज ट्रेडेड फंड(ETF) में निवेश किया है. वहीं डेट और इक्विटी में कुल निवेश 84,477.67 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले 2019-20 में  एक्सचेंज ट्रेडेड फंड(ETF) में 31,501.09 करोड़ रुपये, 2020-21 में 32,070.84 करोड़ रुपये और 2021-22 में 43,568.02 करोड़ रुपये निवेश किया गया है. 


सरकार द्वारा जारी इवेस्टमेंट पैटर्न के मुताबिक ईपीएफओ ने अपने कुल फंड का 85 फीसदी डेट में और 15 फीसदी शेयर बाजार में निवेश किया हुआ है.  एक्सचेंज ट्रेडेड फंड(ETF) में निवेश निफ्टी, सेंसेक्स, सीपीएसई और भारत 22 इंडेक्स में निवेश किया जाता है. 


ये भी पढ़ें 


PM Modi Assets: एक साल में 26 लाख रुपये बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हुई पीएम मोदी की संपत्ति


Sooji And Maida Export Ban: आटा के बाद 14 अगस्त, 2022 से मैदा और सूजी के निर्यात पर भी सरकार ने लगाई रोक