US Sanctions Indian Company: अमेरिका ने ईरान के साथ डील करने के आरोप में एक भारतीय कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. बाइडेन सरकार (Joe Biden) ने ईरान से हजारों करोड़ रुपये के पेट्रोलियम और केमिकल प्रोडक्ट खरीदने वाली साउथ और ईस्ट एशिया की 8 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें मुंबई बेस्ड एक भारतीय कंपनी (Mumbai Based Indian Company) का नाम भी शामिल है जिसका नाम है तिबालाजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड (Tibalaji Petrochem Pvt Ltd).


खास बात ये हैं कि ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय कंपनी पर यूएस ने ईरान के साथ डील करने के आरोप पर कार्रवाई की है. अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया है कि यूएस की कार्रवाई उन ईरानी दलालों और हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और भारत की कुछ कंपनियों पर की गई है जो ईरान पर यूएस प्रतिबंध के बाद भी कुछ पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स (Petrol Chemical Product) खरीद रहें थें.


भारतीय कंपनी पर लगा यह आरोप
इकोनॉमिक्स टाइम में छपी रिपोर्ट के अनुसार Tibalaji पर यह आरोप है कि यह चीन के रास्ते प्रतिबंधित ईरानी दलाल कंपनी Triliance Petrochemical और Persian Gulf Petrochemical Industry Commercial के जरिए करोड़ों रुपये के पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट खरीद रही थी.


बता दें कि ईरान की इन दोनों दलाल कंपनियों पर यूएस ने रोक (US Sanctions on Iran) लगा रखी है. अमेरिका के ट्रेजरी विभाग भारत की कंपनी समेत कुल आठ कंपनियों पर ईरान के साथ डील करने के आरोप में प्रतिबंध लगाया है. इसमें यूएई, चीन और हॉगकॉग की कंपनियां शामिल है.  


ईरान पर प्रतिबंध को लेकर अमेरिका प्रतिबंध
ट्रेजरी फॉर टेरेरिज्म एंड फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के अंडर सेक्रेटरी ब्रायन ई.नेल्सन ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि अमेरिका ईरान के साथ किसी तरह के डील के प्रतिबंध को लेकर काफी प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अपने प्रतिबंध ईरान से तब तक नहीं हटेगा जब तक की ईरान परमाणु करार को लागू करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम नहीं करता है. गौरतलब है कि ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु करार के हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम को गति देने का काम कर रहा है. ऐसे में ईरान पर अमेरिका ने तेल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर बेजने पर रोक लगा रखी है.


विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना वॉशिंगटन दौरा पूरा किया है. भारतीय कंपनी अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने पर स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता देव पटेल से सवाल पूछा गया जिस पर उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी देने से इनकार कर दिया. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत पिछले कुछ महीनों से ईरान के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात  ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से भी हुई थी. 


ये भी पढ़ें-


LPG Price Today: त्योहारों से पहले ग्राहकों के लिए खुशखबरी! नेचुरल गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद भी सस्ता हुआ गैस सिलेंडर


Petrol Diesel Price: अक्टूबर महीने के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के प्राइस हो गए जारी! यहां चेक करें लेटेस्ट रेट