US Fed Policy: फेडरल रिजर्व ने एफओएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इनको 5.25-5.50 फीसदी पर स्थिर रखा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज दरें निर्धारित करने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) के इस फैसले से दुनियाभर के बाजारों को राहत मिली है. फेड चेयरमैन ने ब्याज दरों को यथावत रखते हुए इन्हें 22 साल की ऊंचाई पर बरकरार रखा है. 


लगातार तीसरी बार दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव


एफओएमसी की दो दिन चली बैठक के बाद यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन ने साल 2023 की आखिरी रेट बैठक में बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 5.25-5.50 फीसदी पर रखा है. ये बाजार के अनुमान के मुताबिक ही रहा और लगातार तीसरी बार बिना बदलाव का रुख एफओएमसी ने अपनाया है.


साल 2024 के लिए फेडरल रिजर्व ने दिया राहत का संकेत


फेडरल रिजर्व ने साल 2024 के लिए जरूर राहत का संकेत दिया है और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अगले साल ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की बात कही है. इसके अलावा 2024 के लिए अमेरिका में बेरोजगारी दर के 4.1 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है. वहीं अगले साल अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती की गई है. इसको 1.5 फीसदी से घटाकर 1.4 फीसदी कर दिया गया है.


महंगाई दर के लिए फेड कमिटी का कमेंट


फेड चेयरमैन ने कहा कि महंगाई दर में कमी आई है लेकिन ये अनुमान से ऊपर बनी हुई है. फेड चेयरमैन के मुताबिक साल 2024 के आखिर तक मुख्य महंगाई दर के घटकर 2.4 फीसदी रहने का अनुमान है जो सितंबर में दिए गए 2.6 फीसदी के पूर्वानुमान से कम है. कोर इंफ्लेशन को खाने-पीने के सामान और पावर की लागत को शामिल किया जाता है. इसे महंगाई दर के भविष्य के रास्ते का बेहतर माप माना जाता है.


अमेरिकी बाजारों में दिखी खुशी- बाजार उछले


कल एफओएमसी मीटिंग के फैसलों के बाद जाहिर तौर पर अमेरिकी बाजारों के लिए पॉजिटिव माहौल बना और बुधवार के ट्रेड में यूएस मार्केट में शानदार तेजी देखी गई. अमेरिकी बाजारों में जोश देखा गया और जनवरी 2022 के बाद डाओ जोंस रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. नैस्डेक और एसएंडी 500 में 1-1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें


CNG Price Hike: फिर लगा महंगाई का झटका, सीएनजी के दाम में हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े रेट