US Federal Reserve: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने यूएस में ब्याज दरों को लगातार दूसरी एफओएमसी बैठक में बिना किसी बदलाव के रखने का फैसला लिया है. बुधवार को हुई एफओएमसी की बैठक में फेड चेयरमैन ने एलान किया है कि रेट निर्धारण करने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने का फैसला लिया. ये ब्याज दरें पहले ही अमेरिका के इतिहास में 22 सालों का सबसे उच्च स्तर है.


फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने क्या कहा


फेडरल रिजर्व ( Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा है कि फेड रिजर्व महंगाई दर (Inflation Rate) में कमी लाने के लिए आगे भी ब्याज दरों पर सतर्क मौद्रिक नीति का रुख अपनाए रखेगा. 2 दिन तक चली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी की बैठक के बाद बेंचमार्क दरों को 5.25-5.50 फीसदी के स्तर पर रखने का फैसला इसलिए भी लिया क्योंकि केंद्रीय बैंक का मानना है कि पॉलिसीमेकर्स को अतिरिक्त जानकारी और मौद्रिक नीति के लिए लागू करने पर मदद मिल सके.


अमेरिका में महंगाई दर लक्ष्य से ऊपर- फेड की बड़े कदमों पर नजर


अमेरिका में महंगाई दर अभी भी वहां के 2 फीसदी के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर है और फेडरल रिजर्व का मानना है कि इसे काबू में लाने के लिए ब्याज दरों पर लचीला रुख अपनाना होगा. फिलहाल अमेरिका में 3.7 फीसदी की महंगाई दर देखी जा रही है और इसे नीचे लाने के लिए फेड और यूएस सरकारें कोशिश कर रही हैं.


लगातार दूसरी बैठक जिसमें ब्याज दरें अपरिवर्तित रहीं


फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी की ये दूसरी बैठक रही जिसमें ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है. इससे पहले साल 2023 में ही चार बार बढ़ोतरी हो चुकी है और इन्हें मिलाकर कुल 11 बार फेड इंटरेस्ट रेट्स को बढ़ाने का फैसला ले चुका है.


अमेरिकी बाजारों में फेड के फैसले से अच्छी तेजी रही


फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली और यूएस मार्केट में हरा निशान छाया दिखा. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल ऐवरेज 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 33,274 के लेवल पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट 210 अंक या 1.64 फीसदी की मजबूती के साथ 13,061 के लेवल पर बंद हुआ है. S&P 500 इंडेक्स में भी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 4,237 के लेवल पर बंद हुआ है.


ये भी पढ़ें


Laptop Imports: लैपटॉप टैबलेट इंपोर्ट के 110 आवेदनों को सरकार ने दी मंजूरी, आवेदकों में सभी दिग्गज हार्डवेयर कंपनियां हैं शामिल