US Inflation Data: अमेरिका (United States) में महंगाई दर ( Inflation Rate) के आंकड़ों में बढ़ोतरी आई है. कंज्यूमर इंफ्लेशन में लगातार दूसरे महीने ये बढ़ोतरी देखने को मिली है. बुधवार 13 सितंबर, 2023 को सरकारी डेटा जारी किया गया है जिसके मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (consumer price index) अगस्त में बढ़कर 3.7 फीसदी पर जा पहुंची है. जुलाई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 


अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट (Labor Department) ने महंगाई दर को लेकर जो आंकड़ा जारी किया उसके मुताबिक गैस प्राइसेज में उछाल के चलते अगस्त में महंगाई दर अनुमान के ऊपर जा पहुंचा है. गुड्स और सर्विसेज के कॉस्ट को मांपने वाले कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले अगस्त 2023 में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं मंथली बेसिस पर अगस्त में कंज्यूमर प्राइसेज में 0.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जो कि एक साल में सबसे बड़ा इजाफा है. 


फूड (Food) और एनर्जी (Energy) कैटगरी को छोड़ कोर प्राइसेज 4.3 फीसदी के दर से बढ़ा है जो जुलाई के 4.7 फीसदी से कम है और बीते दो सालों में ये सबसे कम इजाफा है. हालांकि ये अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के 2 फीसदी के टारगेट से कहीं ज्यादा है.   


बहरहाल महंगाई दर (Inflation Rate) के आंकड़ों में उछाल के बाद कर्ज सस्ता होने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने पिछले 12 बैठकों में से 11 बार ब्याज दरों को बढ़ाया है और ये बढ़कर 5.4 फीसदी पर जा पहुंचा है जो कि 22 सालों में सबसे ज्यादा है. हाल ही में जैक्सन होल स्पीच में अमेरिकी फेड के चेयरमैन जीरोम पावेल (Jerome Powell) ने कहा था कि महंगाई दर अभी भी बहुत ज्यादा है. 19-20 सितंबर को फेड रिजर्व की बैठक होने वाली है जिसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला लिया जाएगा.  


अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े के सामने आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में मिलाजुला रुख है. डाओ जोंस हरे निशान में तो नैसडैक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें:


 रिजर्व बैंक का आदेश, अगर बैंकों ने की ये डॉक्यूमेंट देने में देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना