How to Change UPI Pin Without Debit Card: भारत में बदलते वक्त के साथ ही डिजिटल क्रांति आ चुकी है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) आजकल भारत में पेमेंट का सबसे लोकप्रिय तरीका बन चुका है. आजकल लोग अपने पॉकेट में कैश रखने के बजाय यूपीआई के जरिए पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. यूपीआई पेमेंट को रखने की परमिशन NPCI (National Payments Corporation of India) से मिलती. यूपीआई का यूज आप पेटीएम, फोन पे, भारत पे, गूगल पे आदि ऐप के जरिए किया जा सकता है. यूपीआई पेमेंट करते वक्त हमें 4 या 6 डिजिट का पिन डालना पड़ता है. यह पिन हमें ऐप को बैंक खाते से लिंक करते वक्त ही क्रिएट किया जाता है.


NPCI यूजर्स को यह सलाह देती हैं कि वह कोई कॉमन पिन बनाने के बजाय कुछ ऐसा पिन क्रिएट करें जिससे उसका पता लगाना मुश्किल हो. इसके साथ ही इसे सेफ रखने की सलाह भी दी जाती है. इसके साथ ही यह सलाह भी दी जाती है कि पिन शेयर करने पर आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं.


UPI का पिन बदलने की क्या है जरूरत
कई बार एक्सपर्ट्स लोगों को यह सलाह देते रहते हैं कि वह समय-समय पर अपने अपने यूपीआई पिन को बदलते रहें. ऐसा करने पर से साइबर फ्रॉड जैसे घटनाओं में कमी आती है. अपने पिन को अपडेट करने के लिए आप पेटीएम, गूगल पे, BHIM ऐप जैसे कई तरह के यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि यूपीआई पिन अपडेट करते वक्त डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है. कई बार हमें इमरजेंसी में डेबिट कार्ड की जरूरत रहती है, लेकिन हमारा पास उस समय डेबिट कार्ड नहीं रहती है. ऐसे में आप एक आसान ट्रिक अपनाकर पेटीएम पर बिना डेबिट कार्ड के भी यूपीआई पिन अपडेट (Process to Update UPI Pin Without Debit Card) कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-


बिना डेबिट कार्ड के पिन बदलने का तरीका-
1. इसके लिए सबसे पहले आप पेटीएम ऐप ओपन करें और इसमें लाइट साइट पर अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें.
2. यहां UPI और Payment Setting ऑप्शन को चुनें.
3. आगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें UPI & Linked Bank Account का विकल्प दिखने लगेगा.
4. इसके बाद आपको अकाउंट का लिंक दिखेगा जिसमें  Remove Account, पिन चेंज करने का ऑप्शन  और चेक बैलेंस का ऑप्शन दिखेगा.
5. इसमें आप पिन में बदलाव के ऑप्शन को चुनें.
6. यहां आपको डेबिट कार्ड नंबर डालना पड़ता , लेकिन आप यहां आप I remember my old UPI PIN ऑप्शन के मार्क पर क्लिक कर दें.
7. इसके बाद यहां दूसरा पिन डालकर इसे कंफर्म कर दें.
8. इससे आपका पिन फटाफट चेंज हो जाएगा. इसके लिए आपको किसी प्रकार के डेबिट कार्ड डिटेल्स के जरूरत नहीं पड़ेगी.


ये भी पढ़ें-


Multibagger Stock: इस स्टॉक ने मात्र 4 महीने में डबल कर दिए पैसे! अब कंपनी दे रही है बोनस, यहां चेक करें डिटेल्स