Upcoming Major IPOs 2023 : अगर आप इस साल इनिशियल पब्लिक ऑफर यानि आईपीओ (IPO) में पैसा निवेश करने के बारे में प्लान बना रहे हैं, तो ये साल 2023 आपके लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है. आपको आईपीओ मार्केट में पैसा कमाने के शानदार अवसर मिलने जा रहे हैं. इस साल 11 बड़ी कंपनियों के आईपीओ IPO घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आने की उम्मीद हैं. और उनके आने से मार्केट में धूम मचना तय है. इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज और टाटा प्ले (Tata Technologies & Tata Play), ओयो रूम्स (Oyo Rooms), ओला (Ola), स्विगी (Swiggy), बायजू (Byju’s), बोट (Boat), मोबिक्विक (Mobikwik), फ्लिपकार्ट (Flipkart), मामाअर्थ (Mamaearth), इक्सिगो (Ixigo), गो फर्स्ट (Go first) जैसी कंपनियां शामिल हैं. 


पैसा कमाने का मौका 


शेयर बाजार में जब किसी कंपनी का IPO आता है, तो अपने साथ पैसा कमाने का एक अवसर भी लेकर आता है. वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ इन्वेस्टर्स की निगाहें इस साल आने वाले कमाई के मौके पर होगी. अच्छे IPO निवेशकों के लिए बढ़िया सौदा साबित होते हैं. 


IPO में अच्छा रहा इन्वेस्ट 


आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने से IPO में दांव लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा है. जैसे LIC और Paytm का IPO खरीदने वाले निवेशकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनके IPO ने अपने निवेशकों की झोली भर दी. आइए जानते हैं उन 11 कंपनियों के IPO के बारे में जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.


टाटा प्ले 


टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक्नोलॉजीज से जुड़ी सब्सिडियरी टाटा प्ले (Tata Play) 2500 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है. पहले इस कंपनी का नाम टाटा स्काई (Tata Sky) था. यह डीटीएच सर्विस देती है.


गो फर्स्ट 


इस साल देश की घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (Go first) अपना IPO लेकर आ रही है. विमान कंपनी की योजना इस IPO से 3600 करोड़ रुपये जुटाने की है. गो फर्स्ट का पुराना गोएयर (GoAir) है. एयरलाइन के बड़े में 57 विमान हैं. कंपनी का आय बढ़ी है लेकिन ईंधन की कीमतों में वृद्धि कारण घाटा भी बढ़ा है.


मामाअर्थ 


होसाना कंज्यूमर के उत्पादों को मामाअर्थ (Mamaearth) ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जा रहा है. सुंदरता और देखभाल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का IPO भी इस साल आ सकता है. पिछले 3 साल के दौरान कंपनी की इनकम में 105 फीसदी की CAGR से वृद्धि हुई है. साल 2022 में कंपनी ने मुनाफा कमाया है. भारत के अलावा, दक्षिण-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में मामाअर्थ का व्यापार फैला हुआ है.


ओयो रूम्स 


देश में होटल्स में कमरे बुकिंग करने सुविधा देने वाली कंपनी ओयो (Oyo Rooms) साल के शुरुआती महीनों में ही अपना IPO लाएगी. कंपनी के पास वर्तमान में 157,000 होटल हैं और कंपनी 35 देशों में कारोबार कर रही है. कंपनी IPO संबंधी दस्तावेज यानी DRHP तो 2021 में ही सेबी को दे चुकी है. कंपनी ने वर्ष 2022 में IPO लाने की योजना बनाई थी लेकिन बाजार की स्थिति को देखते हुए कंपनी ने ऐसा नहीं किया था.


स्विगी 


फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) भी अब जोमैटो की तरह इस साल अपना IPO ला सकती है. कंपनी का कारोबार देश के 500 से अधिक शहरों में है. स्विगी के साथ 1.50 लाख रेस्टोरेंट जुड़े हुए हैं. कंपनी देश में अच्छा कारोबार कर रही हैं.


इक्सिगो 


दिसंबर 2021 में ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो (Ixigo) की पैरेंट Le Travenues Technology Ltd ने 1600 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI की मंजूरी ले ली हैं. उस समय फर्म अपने आईपीओ को मार्केट नहीं ला पाई थी. अब Ixigo इस साल इसके रोल आउट की उम्मीद की जा सकती है. 


फ्लिपकार्ट 


सबसे बड़े आईपीओ में से एक ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का नाम सामने आ रहा है. भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने अप्रैल 2022 में आंतरिक रूप से अपने आईपीओ मूल्यांकन लक्ष्य को $50 बिलियन रखा था. ये कंपनी इस साल अपना आईपीओ लेकर आ सकती है.


मोबिक्विक 


फिनटेक कंपनी मोबिक्विक (MobiKwik) ने पिछले साल आईपीओ से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की बात कही थी. आईपीओ के लॉन्च की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर कंपनी ने कहा था कि बाजार की स्थिति स्थिर होने के बाद वह लिस्टिंग के लिए जाएगी. यह फिनटेक फर्म 2023 में आईपीओ लॉन्च कर सकती है. 


बोट (Boat)


शार्क टैंक इंडिया के जज और ऑडियो-केंद्रित इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट (Boat) के मालिक अमन गुप्ता ने पिछले साल 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की बात कही थी. लेकिन कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी आईपीओ योजनाओं को स्थगित कर दिया. कंपनी अपने कारोबार के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए वारबर्ग पिंक्स और नए निवेशक मालाबार इन्वेस्टमेंट्स से 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. ये कंपनी इस साल IPO लेकर आ सकती है. 


बायजू 


इस साल एजुकेशन सेक्टर में काम कर रही बायजू (Byju) आईपीओ लेकर आ सकती है. इसका आईपीओ पिछले साल से पाइपलाइन में चल रहा है. मई 2022 में, बायजू ने प्री-आईपीओ दौर के हिस्से के रूप में ताजा फंडिंग में 800 मिलियन डॉलर जुटाए. Byju's अगले कुछ महीनों में आईपीओ के लिए कागजात दाखिल करने जा रहा है. इससे कंपनी लगभग 40 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है.


ओला 


एक और आईपीओ जिसके 2022 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वह है राइड-हेलिंग एग्रीगेटर ओला कैब्स (OLA Cab). ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पहले भी कई बार IPO लाने की बात कह चुके हैं. इस साल OLA का IPO मार्केट में आ सकता है.


ये भी पढ़ें- HRA: आम बजट से पहले ही इस राज्य के कर्मचारियों को HRA पर बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने किया एलान