Uniparts India IPO: इंजिनीयरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ आज बुधवार 30 नवंबर को खुल चुका है और इंवेस्टर इस आईपीओ में 2 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं. यूनिपार्ट्स इंडिया की इस आईपीओ के जरिए 835.61 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 


क्या है इश्यू का प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ में शेयर के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है.  इसमें लॉट साइज 25 शेयरों का है और निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं. एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.


OFS बेस्ड है ये आईपीओ
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है और कंपनी निवेशकों के लिए कोई नए शेयर जारी नहीं कर रही है. ऑफर फॉर सेल के रूप में प्रमोटर ग्रुप एंटिटी और मौजूदा इंवेस्टर्स 14,481,942 इक्विटी स्टॉक्स (करीब 1.44 करोड़ शेयर) की बिक्री करेंगे. प्रमोटर्स में करन सोनी 2018 CG-NG नेवादा ट्रस्‍ट, मेहर सोनी 2018 CG-NG नेवादा ट्रस्‍ट, पामेला सोनी, अशोका इन्‍वेस्‍टमेंट होल्डिंग्‍स एंड अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग कंपनी में अपना हिस्सेदारी बेचकर कम करने वाले हैं. 


कब हो सकता है शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग
यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को हो सकता है और इसके शेयरों की लिस्टिंग 12 दिसंबर 2022 को होने की संभावना है.


ग्रे मार्केट में कैसा है कंपनी का हाल
कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 120 रुपये पर है (स्त्रोत-IPOwatch). अगर आज के जीएमपी के हिसाब से देखा जाए तो लिस्टिंग पर इसके शेयरों में 21 फीसदी का फायदा हो सकता है. छोटी अवधि में पैसा बनाने का ये सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. 


किसके लिए कितना हिस्सा रखा गया है रिजर्व
यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा NII के लिए रिजर्व है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है. 


नवंबर में आए 10 आईपीओ
ये नवंबर का आखिरी आईपीओ है और इसे मिलाकर नवंबर में अब तक 10 आईपीओ आ चुके हैं. 


क्या करती है कंपनी
इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया की 25 देशों में मौजूदगी है. 


ये भी पढ़ें


Rice Export: सरकार का चावल के एक्सपोर्ट को लेकर बड़ा फैसला, जानें देश में कीमतों पर कैसा होगा असर