Unclaimed money in Savings Account and FDs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council) की 7वीं बैठक में सभी फाइनेंशियल रेगुलेटर्स को अनक्लेम्ड राशि के लिए अभियान चलाने को कहा है. इसमें शेयर्स, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड, बीमा पॉलिसी और बैंक शामिल हैं. पीटीआई के मुताबिक आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा था कि सभी वित्तीय संस्थानों को स्पेशल ड्राइव के जरिए ग्राहकों को उनके पैसे जल्द से जल्द वापस करने चाहिए.


अनक्लेम्ड राशि किसे कहते हैं?


जिस खाते में दस साल या उससे अधिक अवधि में किसी तरह की कोई गतिविधि न की गई हो उसे अनक्लेम्ड राशि कहते हैं. आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों में अनक्लेम्ड राशि की 48,262 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 यह राशि 39,264 करोड़ रुपये था. अगर आप भी घर बैठे अलग-अलग बैंकों के सेविंग खाते या फिक्स्ड डिपॉजिट खाते की अनक्लेम्ड राशि को चेक करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं.


HDFC बैंक के ग्राहक ऐसे चेक करें अनक्लेम्ड राशि-


इसके लिए सबसे पहले https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/HDFC_Inoperative_acc/HDFC_Inoperative_acc.aspx लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद सर्च बॉक्स में अपना नाम फिल करके सब्मिट कर दें. यहां आपको उस ब्रांच का एड्रेस मिल जाएगा जहां आपकी अनक्लेम्ड राशि जमा है. अगर आप इस खाते को दोबारा चालू करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ब्रांच विजिट करें. इसके बाद खाते को एक्टिव करने के लिए एप्लीकेशन जमा कर दें. इसके साथ ही आपको अपना आईडी भी जमा करनी होगी. इसके बाद जांच पड़ताल करके आपके खाते को एक्टिव कर दिया जाएगा.


ICICI बैंक के ग्राहक ऐसे चेक करें अनक्लेम्ड राशि-


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कस्टमर अनक्लेम्ड राशि का पता करने के लिए https://nli.icicibank.com/NewRetailWeb/loadInoperativeAccounts.htm पर विजिट करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके सब्मिट कर दें. अगर आपका खाता मौजूद होगा तो आपको उस ब्रांच की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच में जाकर भी अनक्लेम्ड राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


केनरा बैंक और SBI के ग्राहक ऐसे चेक करें अनक्लेम्ड राशि-


वहीं केनरा बैंक के ग्राहक भी घर बैठे अनक्लेम्ड राशि का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप https://canarabank.com/Unclaimed-Deposit.aspx क लिंक पर विजिट करें. यहां अपना नाम, शहर का नाम दर्ज करके सर्च करें. वहीं देश के सबसे पड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अपनी बकाया राशि की जानकारी https://sbi.co.in/web/customer-care/inoperative-accounts पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Rate: रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड-सिल्वर के भाव में गिरावट जारी, 61,000 से नीचे लुढ़का सोना, जानें चांदी का हाल