Gold Silver Rate on 12 May 2023: शादी के सीजन में अगर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पिछले कुछ हफ्ते की रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Price Today) में गिरावट का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा. सोना जहां 61,000 के स्तर से नीचे आ गया, वहीं चांदी 73,000 रुपये के करीब आ गई. वायदा बाजार (Gold MCX Price) में शुक्रवार को सोना 60,795 रुपये के साथ खुला. इसके बाद इसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहा है यह फिलहाल 125 रुपये यानी 0.21 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,767 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कल यह 60,892 रुपये पर बंद हुआ था.


चांदी भी भी दर्ज की गई गिरावट-


वहीं चांदी की बात करें तो यह भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. मार्केट खुलने के साथ ही चांदी 73,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इसके बाद इसमें और गिरावट देखी गई है और यह फिलहाल 775 रुपये यानी 1.05 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 73,053 रुपये पर पहुंच गई (Silver MCX Price) है. कल की बात करें तो यह 73,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?


अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर (Gold Silver International Price) दोनों की कीमत पर दबाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में यहां भी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सोने में आज 0.3 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह 2,010.29 प्रति औंस पर है. वहीं चांदी 0.8 फीसदी की कमी के साथ 23.98 डॉलर पर कारोबार कर रही है.


चार शहरों में क्या है ताजा रेट्स-



  • नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई- 22 कैरेट सोना 57,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई- 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता- 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम


ये भी पढ़ें-


Go First Crisis: गो फर्स्ट ने एंप्लाइज को दिया भरोसा, कहा-जल्द शुरू करेंगे एयरलाइंस की सेवा