UIDAI Aadhaar Card Updates: अगर आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) सेफ रखना है, तो आप कुछ स्टेप फॉलो कर सकते है. जिसकी मदद से अपने बायोमेट्रिक्स (Biometric) डाटा को ऑनलाइन लॉक कर सकते है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India- UIDAI) ने सुझाव दिया है कि लोग अपने आधार डेटा (Aadhaar Data) और बायोमेट्रिक्स (Biometric) को ऑनलाइन लॉक (Online Lock) कर सकते है. इसे आधार डेटा अस्थायी रूप से अनलॉक (Unlock) करके किसी भी तरह के दुरुपयोग से सुरक्षित रख सकते हैं. इससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.


ऐसे करें बायोमेट्रिक डेटा लॉक 
मालूम हो कि बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) को लॉक या अनलॉक करने का तरीका जानने से पहले, आइए समझते हैं कि यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा डेटा इकठ्ठा कर लिया जाता है. आधार नंबर (Adhaar Card) के लिए नामांकन करते समय, पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि देना जरूरी है. यूआईडीएआई आधार के लिए नामांकन करने वाले व्यक्ति की तस्वीर ले लेता है. यह आपके बायोमेट्रिक्स का हिस्सा नहीं बनता है.


आधार से रजिटर करें नंबर और ई-मेल 
आपको बता दें कि बायोमेट्रिक डेटा के लिए आपको अपने दोनों हाथो की 10 उंगलियों के निशान और अपनी आईरिस को कवर किया जा सकता है. आधार को लॉक और अनलॉक करने के लिए आप केवल अपनी उंगलियों के निशान और आईरिस से संबंधित डेटा के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, आपके पास अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी (E-mail ID) यूआईडीएआई के साथ रजिटर होनी चाहिए. इसके लिए आपको पास के केंद्र पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर और अपडेट भी कर सकते है. 


ऐसे कर सकते है अपना आधार लॉक 



  • आपको सबसे पहले इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock पर जाना होगा. 

  • इस लिंक पर अपना आधार नंबर, सुरक्षा कोड (छवि से नंबर) दर्ज कर सकते है. साथ ही सेंड वन टाइम पासकोड (OTP) पर क्लिक करें.

  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS में OTP आएगा. ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

  • सुरक्षा कोड दर्ज करें और फिर 'बायोमेट्रिक लॉकिंग सक्षम करें' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको आधार नंबर पर बायोमेट्रिक लॉकिंग को सक्सेसफुली इनेबल्ड' कर सकते हैं या नहीं.

  • आपकी आधार बायोमेट्रिक लॉक (Biometric Lock) को लेकर जानकारी मिलेगी. अगर जरूरी हो तो आप इसे अस्थायी रूप से अनलॉक कर सकते हैं. 


ये स्टेप फॉलो करके बायोमेट्रिक्स अनलॉक करें 



  • आधार डिटेल अनलॉक करने में आपको दो विकल्प मिलते हैं, जो अस्थायी आधार पर और स्थायी आधार पर अनलॉक किये जा सकते हैं.

  • आपको ऊपर बताई समान प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है.

  • अगर आप अस्थायी रूप से अपने बायोमेट्रिक डिटेल को अनलॉक करना चाहते हैं तो 'अनलॉक करें' पर क्लिक करें.

  • अगर आप अपने बायोमेट्रिक डिटेल को स्थायी रूप से अनलॉक करना चाहते हैं तो 'लॉक' के चेक बॉक्स को अनचेक करें और 'लॉकिंग अक्षम करें' पर क्लिक कर सकते है. 

  • अपने बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) को लॉक (Lock) करना और अनलॉक (Unlock) कर सकते है.


ये भी पढ़ें- 


Petrol Diesel Price: महंगाई से मिलेगी राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम में हो सकती है ₹2 की कटौती