CREDIT SUISSE: आर्थिक संकट में फंसे स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को डूबने से बचाने के लिए स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा बैंक UBS सामने आ गया है. UBS ग्रुप ने 3.25 अरब डॉलर में Credit Suisse को खरीदने का सौदा कर लिया है. 167 साल पुराने बैंक Credit Suisse को जो वैल्यूएशन लेकिन ऑफर किया गया है वो इसके असल मूल्य से काफी कम है.


स्विट्जरलैंड के बैंकिंग सेक्टर में मची है हलचल


अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने बाद अब क्रेडिट सुइस भी डूबने के कगार पर आ चुका था और ऐसा होने से बचाने के लिए स्विट्जरलैंड की सरकार और वित्तीय रेगुलेटर भी हाथ-पांव मार रहे थे. इसी कड़ी में स्विटजरलैंड का केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक और रेगुलेटर FINMA ने UBS और क्रेडिट सुइस के बीच बातचीत कराई. शनिवार 18 मार्च को इस बारे में जानकारी सामने आ गई थी कि यूबीएस ही क्रेडिट सुइस को खरीदने वाला है.


क्रेडिट सुइस संकट क्यों दुनियाभर के बैंकिंग सिस्टम के लिए खतरा


क्रेडिट सुइस के लिए खतरा केवल इस बैंक और स्विट्जरलैंड के लिए ही संकट नहीं है बल्कि दुनियाभर के बैंकिंग सिस्टम के लिए एक चुनौती बन सकता था. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेडिट सुइस दुनिया के सबसे बड़े वैल्थ मैनेजर संस्थानों में से एक है. इसका नाम 30 सबसे बड़े ग्लोबल सिस्टेमैटिक इंपोर्टेंट बैंक्स में से एक है और अगर ये डूब जाता तो वैश्विक फाइनेंशियल सिस्टम पर इसका बुरा असर देखा जाता.


बीते हफ्ते क्रेडिट सुइस के शेयर जबरदस्त टूटे


बीते हफ्ते में ये खबरें भी आ चुकी हैं कि क्रेडिट सुइस स्विटरजलैंड के केंद्रीय बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (54 अरब डॉलर) का कर्ज लेगा लेकिन इसके बावजूद क्रेडिट सुइस की माली हालत खराब होने का खामियाजा इसके शेयरों को भुगतना पड़ा. क्रेडिट सुइस के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी की गिरावट आई और पूरे कारोबारी हफ्ते में इसके शेयरों में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उछाल, जानिए कहां महंगा और कहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल