Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.45 फीसदी उछलकर 67.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 1.17 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 73.28 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

Continues below advertisement

इस बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट सोमवार 20 मार्च 2023 को जारी कर दिए हैं. नई कीमत के मुताबिक कहीं भी फ्यूल के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के प्राइस 89.62 रुपये प्रति लीटर पर हैं. 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट्स 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये पर है. वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. 

Continues below advertisement

आज किन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम बदले

नोएडा में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. गुरुग्राम में डीजल 19 पैसे महंगा हुआ है और यहां 90.24 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 97.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 05 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है. पटना में 47 पैसे डीजल महंगा होकर 94.51 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 

इस तरह अपने शहर में चेक करें पेट्रोल डीजल के नए रेट्स 

आप SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के नए दाम चेक कर सकते हैं. तेल कंपनियां ये सुविधा देती है. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. कुछ समय बाद ही आपको अपडेट दे दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें

Credit Suisse Takeover: 165 साल से ज्यादा के इतिहास पर भारी पड़ा संकट, क्रेडिट सुईस को वैल्यू से इतना कम मिल रहा भाव