Uber Report: दिल्ली के लोगों ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, यह रिकॉर्ड दिल्ली की जनता ने किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि अपनी भूलने की आदत के चलते बनाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की टैक्सियों से लोग सबसे ज्यादा अपना सामान भूलते हैं. इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाएं शनिवार को और शाम 7 बजे के आसपास होती हैं. टैक्सियों में सामान भूलने के मामले में मुंबई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे नंबर पर रहा है.


सामान भूलने में मुंबई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे नंबर पर 


उबर के लॉस्ट एंड फाउंड सर्वे 2024 के अनुसार, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु उन टॉप 3 शहरों में शामिल हुए हैं, जहां के लोग सबसे ज्यादा सामान टैक्सियों में भूलते हैं. इसके बाद हैदराबाद चौथे और पुणे 5वें नंबर पर रहा है. उबर रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टैक्सियों में लोग सबसे ज्यादा अपने फोन, बैग, वॉलेट और कपड़े छोड़ जाते हैं. इसके अलावा पानी की बोतलें और चाभियां भी सबसे ज्यादा भूलने वाली चीजों में शामिल हुई हैं. कुछ उबर यूजर्स चश्मे और ज्वेलरी तक टैक्सी में छोड़कर चले गए थे. कुछ यूजर्स तो उकुलेला, कॉइन कलेक्शन, प्रसाद और हेयर ट्रिमर जैसी अनूठी चीजें तक उबर में छोड़कर चले गए थे. इसके अलावा कुछ विरले लोगों ने अपने पासपोर्ट, बैंक और बिजनेस के महत्वपूर्ण पेपर्स तक टैक्सी में ही छोड़ दिए थे.


शनिवार को और शाम 7 बजे छूटती हैं सबसे ज्यादा चीजें 


सर्वे के अनुसार, सबसे ज्यादा चीजें उबर में शनिवार को और शाम 7 बजे के आसपास छूटती हैं. त्योहारों और दीपावली के समय सबसे ज्यादा एप्पल के प्रोडक्ट लोग भूलकर चले जाते हैं. उबर के सेंट्रल ऑपरेशन हेड नितीश भूषण ने बताया कि हम सभी यात्रायें करते हैं. हम सभी कभी न कभी कुछ न कुछ भूल ही जाते हैं. कभी यह बेहद महत्वपूर्ण कोई चीज होती है तो कभी साधारण सी. हालांकि, उबर ऐसे मुश्किल समय में आपके साथ खड़ी रहती है. आप पाने खोए हुए सामान को हमारे एप पर चंद स्टेप्स में ही हासिल कर सकते हैं. अब हमें लगता है कि लोगों के लिए एक छोटा सा कोर्स चलाना पड़ेगा, जिसमें उन्हें खोए हुए सामान को वापस लाने के तरीके सिखाए जाएं.


ये भी पढ़ें


IKEA पर लगा जुर्माना, 20 रुपये का बैग बेचने के चक्कर में कंपनी को लग गया चूना