Twitter News: ट्विटर ने अपने एडवर्टाइजर्स से कहा है कि पिछले हफ्ते एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद इसकी दैनिक उपयोगकर्ता वृद्धि 'ऑल-टाइम हाई' पर पहुंच गई है. पिछले दिनों कई विज्ञापनदाता कंपनी में मची हलचल के बीच ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ रहे हैं. कई और लोग भी ट्विटर छोड़ने की बात कर रहे हैं और ऐसे में ट्विटर के यूजर्स का बढ़ना हैरान करता है. 


द वर्ज के हवाले से आए कंपनी के एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के मोनेटाइजेबल डेली यूजर (एमडीएयू) की बढ़ोतरी 20 फीसदी से अधिक हो गई है. ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और यूजर्स के ऑलटाइम हाई पर आने की बात कही है. हालांकि पिछले हफ्ते ही ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ये कहा था कि कंपनी को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है और इसके आधार पर उनके पास कंपनी में छंटनी करने के अलावा और कोई उपाय नहीं बचा है.



ट्विटर का सबसे बड़ा बाजार तेजी से बढ़ रहा
दस्तावेज के मुताबिक, "ट्विटर का सबसे बड़ा बाजार, अमेरिका और भी तेजी से बढ़ रहा है." रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने 'तिमाही अरब का आंकड़ा पार' 15 मिलियन से अधिक एमडीएयू जोड़े हैं. ट्विटर ने पिछली बार अपनी दूसरी तिमाही में 237.8 मिलियन एमडीएयू और 16.6 फीसदी वार्षिक वृद्धि दर्ज की थी.


कई कंपनियां रोक रही हैं ट्विटर पर अपने खर्च को
इस बीच, वोक्सवैगन ग्रुप ट्विटर पर अपने खर्च को रोकने में कई अन्य कंपनियों में शामिल हो गया, इस चिंता से कि उनके विज्ञापन समस्याग्रस्त कंटेंट के साथ दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनिश ब्रूइंग कंपनी कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने भी कहा कि उसने अपनी मार्केटिंग टीमों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है.


मस्क ने कहा था - ट्विटर के राजस्व में भारी गिरावट
मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि ट्विटर ने राजस्व में भारी गिरावट देखी है क्योंकि एक्टिविस्ट ग्रुप्स अपने विज्ञापनदाताओं पर अनुचित दबाव डाल रहे हैं. एक ट्वीट में, नए ट्विटर सीईओ ने कहा कि ये सक्रिय ग्रुप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नष्ट कर रहे हैं. विज्ञापनदाताओं के लिए ट्विटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न में कहा गया है कि "अभद्र भाषा के स्तर ऐतिहासिक मानदंडों के भीतर रहते हैं, जो करोड़ों लोगों के बीच प्रति दिन 0.25 फीसदी से 0.45 फीसदी ट्वीट का प्रतिनिधित्व करते हैं."


ये भी पढ़ें


Bank Strike: बैंकिंग-एटीएम सेवाएं हो सकती है प्रभावित, अगले हफ्ते पूरे देश के बैंक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर!