Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर-एलन मस्क मामले में एक अमेरिकी न्यायाधीश ने मुकदमे पर रोक लगा दी है. ये रोक 28 अक्टूबर तक है. दोनों पक्ष इस बात पर विचार कर रहे हैं कि 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे को कैसे अमली जामा पहनाया जाय. अमेरिका में डेलावेयर चांसरी कोर्ट में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने कहा कि 'कार्यवाही 28 अक्टूबर, 2022 को शाम 5 बजे तक रोक दी गई है, ताकि पार्टियों को मामला सुलझाने की अनुमति मिल सके.'


मामला 28 अक्टूबर तक सुलझाने के लिए वक्त मिला
उन्होंने कल देर से फैसला सुनाते हुए कहा, "यदि मामला 28 अक्टूबर, 2022 को शाम 5 बजे तक नहीं सुलझता है, तो पार्टियों को नवंबर 2022 में ट्रायल के लिए ईमेल से संपर्क करना होगा." वहीं एलन मस्क के वकीलों ने कहा कि "ट्विटर जवाब के लिए हां नहीं कहेगा. आश्चर्यजनक रूप से, उन्होंने इस मुकदमे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है, लापरवाही ने सौदे को जोखिम में डाल दिया है और अपने शेयरधारकों के हितों के साथ जुआ खेला है."


क्या है कोर्ट के निर्देश का अर्थ
इस जानकारी का अर्थ ये है कि ट्विटर और एलन मस्क के बीच चल रहा विवाद शायद थमने की ओर बढ़ रहा है. अमेरिकी डेलावेयर कोर्ट ने मस्क को 28 अक्तूबर शाम पांच बजे तक ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने का समय दिया है. इस मामले में डील पूरी होने के मकसद से मुकदमे पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है.  


एलन मस्क ने हाल ही में फिर लिया था यू-टर्न
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कथित तौर पर फिर से ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है, वही कीमत जो उन्होंने मूल रूप से इस साल अप्रैल में 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने से पहले प्रस्तावित की थी. ट्विटर को मस्क से 54.20 डॉलर प्रति शेयर (या 44 अरब डॉलर) के अपने मूल सौदे के साथ आगे बढ़ने के लिए एक पत्र मिला है. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ एक नई फाइलिंग में, मस्क की कानूनी टीम ने अदालत से मुकदमे और अन्य सभी कार्यवाही को स्थगित करने के लिए भी कहा है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोने के दाम में तेजी, 52000 के पार निकला, चांदी की चमक बढ़ी- जानें लेटेस्ट रेट्स


अरबपति मुकेश अंबानी देश से बाहर इस जगह खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, जानें क्या है खबर