Adani-TotalEnergies: अडानी समूह ( Adani Group) को अब एक और झटका लगा है. फ्रांस (France) के टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) ने अडानी समूह के हाईड्रोजन प्रोजेक्ट ( Hydrogen Project) में शामिल होने के अपने फैसले को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जून 2022 में टोटलएनर्जीज ने अडानी समूह के हाईड्रोजन प्रोजेक्ट में साझेदारी की घोषणा की थी. 


टोटलएनर्जीज के चीफ एग्जीक्यूटिव पैट्रिक पौय्यान (Patrick Pouyanne) ने कंपनी के अर्निंग्स कॉल के दौरान इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जून 2022 में अडानी समूह के साथ इस साझेदारी की घोषणा की गई थी. लेकिन इसे लेकर अबतक कोई कॉंट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं हुआ था. अभी कुछ भी धरातल पर नहीं है. बीते वर्ष जून में किए गए घोषणा के मुताबिक टोटलएनर्जीज अडानी समूह की कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Adani New Energies Limited)  में 25 फीसदी हिस्सेदारी लेने वाली थी. अडानी समूह हाईड्रोजन इकोसिस्टम में अगले 10 वर्षों में 50 बिलियन डॉलर रकम निवेश करने वाली थी. कंपनी ने 2030 तक एक मिलियन टन प्रोडक्शन क्षमता का लक्ष्य भी तय किया था. 


टोटलएनर्जीज ने अडानी समूह में 3.1 अरब डॉलर निवेश किया किया हुआ है. टोटल एनर्जीज हिंडनबर्ग रिसर्च ( Hindenberg Research) के अकाउंटिंग और फाइनैंशियल फ्रॉड के आरोपों को लेकर ऑडिट के नतीजों का इंतजार करेगी उसके बाद कंपनी निवेश को जारी रखने पर विचार करेगी. हालांकि हिंडनबर्ग के आरोपों का अडानी समूह ने पुरजोर खंडन किया है.  


उधर अडानी समूह के बाकी शेयरों में तेजी है लेकिन अडानी टोटल गैस का शेयर (Adani Total Gas Share) 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर बंद हुआ है. बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में एक साल के अपने निचले लेवल 1391 रुपये पर शेयर बंद हुआ है. 23 जनवरी 2023 को शेयर  4000 रुपये के लेवल पर था. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी टोटल गैस का शेयर 65 फीसदी नीचे गिर चुका है. 


ये भी पढ़ें 


RBI MPC Meeting: EMI पेमेंट नहीं कर पाने पर बैंकों के पेनल्टी चार्ज वसूलने पर आरबीआई लगाएगी लगाम, सीमित किया जाएगा चार्ज