आपने अगर होम लोन लिया हुआ है और आपको पैसों की जरूरत पड़ गई है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आपके पास एक बेहतर विकल्प मौजूद है. आप होम लोन पर टॉपअप लोन ले सकते हैं. टॉपअप लोन एक तरह से पर्सनल लोन की तरह है. इसे आप घर की जरूरत के लिए ले सकते हैं.


कब ले सकते हैं?
होम लोन लेने के कुछ समय बाद टॉपअप लोन लिया जा सकता है. बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर टॉप अप लोन देते हैं.


किसी भी काम में करें इस्तेमाल
टॉपअप लोन का इस्तेमाल आफ किसी भी काम के लिए कर सकते हैं जैसे घर की मरम्मत, बच्चों की शादी या पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.


पर्सनल लोन से बेहत विकल्प
होम लोन पर टॉपअप लेने पर पर्सनल लोन के तुलना में कम ब्याज चुकाना पड़ता है. पर्सनल लोन लगभग 11% सालाना दर पर मिलता है जबकि होम लोन टॉपअप आपको करीब 9% सालाना ब्याज दर पर ही मिल जाएगा.


भुगतान
होम लोन के भुगतान के साथ-साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भुगतान भी करना होता है. इसकी समय सीमा आमतौर पर होम लोन के बराबर ही होती है.


यह भी पढ़ें:


शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना, सामना में लिखा- पंजाब के किसानों ने घुटनों पर ला दिया