Top Philanthropists of India: भारत में कई ऐसे बिजनेसमैन हैं तो अपनी कमाई का एक बड़ी हिस्सा परोपकार के कामों के लिए खर्च करते हैं. ऐसे में फोर्ब्स हर साल दुनियाभर के परोपकारियों की एक सूची जारी करता है. इसमें बड़ी संख्या में भारतीय उद्योगपतियों का नाम भी शामिल है. साल 2022 में कुल ऐसे 15 भरतीय रहे हैं जिन्होंने इस साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है. वहीं 20 ऐसे लोग हैं जिन्होंने साल 2022 में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति दान में दी है. आज हम आपको देश के ऐसे उद्योगपतियों के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं.


शिव नादर


देश के दिग्गज बिजनेसमैन और HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) देश के बड़े दानवीरों मे से एक हैं. वह हर साल करोड़ों की संपत्ति दाम में देते हैं. वह शिव नादर फाउंडेशन नाम की एक संस्था चलाते जो समाज के गरीब और वंचित तबके के लिए काम करती है. साल 2022 तक शिव नादर ने कुल 1,161 करोड़ रुपये दाम में दिए हैं. इस पैसों से शिक्षा के क्षेत्र में काम होता है. वह हर दिन करीब 3 करोड़ रुपये का दान देते हैं.


रतन टाटा


रतन टाटा का नाम भारत के परोपकारियों की लिस्ट में आता है वह अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दाम में देते हैं. साल 1919 में 80 लाख रुपये से रतन टाटा ट्रस्ट की स्थापना की गई थी. यह देश की सबसे पुरानी फाउंडेशन है जो हर साल बड़ी राशि दान में देती है.


अजीम प्रेमजी


विप्रो के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का नाम भी भारत के सबसे बड़े दानवीरों में आता है. उन्होंने से साल 2022 में कुल 484 करोड़ रुपये का दान दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जरिए अबतक कुल 1,737,47 करोड़ रुपये का दाम किया जा चुका है.


मुकेश अंबानी


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम भी परोपकारियों की लिस्ट में शामिल है. फोर्ब्स के मुताबिक साल 2022 में मुकेश अंबानी ने कुल 411 करोड़ रुपये का दान दिया था. इसमें ज्यादातर पैसे शिक्षा के लिए खर्च किए गए हैं.


कुमार मंगलम बिड़ला


आदित्य बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) का नाम भी दानवीरों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने साल 2022 में कुल 242 करोड़ रुपये का दान दिया था.


गौतम अडानी


अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ने साल 2022 में कुल 190 करोड़ रुपये दान किए है. वहीं अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने यह संकल्प भी लिया है कि वह कुल 60,000 करोड़ रुपये का दान देंगे.


ये भी पढ़ें-


Jamsetji Tata Birth Anniversary: जमेशदजी टाटा ने इस तरह टाटा ग्रुप की रखी नींव, एयरलाइंस, स्टील जैसे बिजनेस में जमाई धाक