Market Cap of Companies: पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में काफी तेजी देखी गई. सेंसेक्स ने 5 दिसंबर 2023 को पहली बार 69,000 की उपलब्धि को पार कर लिया. इससे देश की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 3.04 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. एचडीएफसी बैंक और एलआईसी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा है. पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 3,04,477.25 करोड़ रुपये बढ़ा. साथ ही बीएसई (BSE) का मार्केट कैप 2023 में 3.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 343.5 लाख करोड़ रुपये हो गया.


बीएसई ने 69000 का आंकड़ा पार किया 


पिछले हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 फीसदी ऊपर गया. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी बढ़कर अपने सर्वोच्च स्तर 69,825.60 अंक पर पहुंच गया.


एचडीएफसी बैंक और एलआईसी को सबसे ज्यादा फायदा 


शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 74,076.15 करोड़ रुपये बढ़कर 12,54,664.74 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का मार्केट कैप भी 65,558.6 करोड़ रुपये उछलकर 4,89,428.32 करोड़ रुपये पहुंच गया. गुरुवार को एलआईसी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. इसके साथ ही बीमा कंपनी ने 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया था. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप भी 45,466.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7,08,836.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


टीसीएस, रिलायंस, एसबीआई भी मुनाफे में 


देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 42,732.72 करोड़ रुपये बढ़कर 13,26,918.39 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 42,454.66 करोड़ रुपये बढ़कर 16,61,787.10 करोड़ रुपये हो गया. पिछले हफ्ते एसबीआई (SBI) का बाजार पूंजीकरण 37,617.24 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,971.17 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही देश की आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 15,916.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,663.93 करोड़ रुपये पहुंच गया है.


इन कंपनियों का मार्केट कैप कम हुआ 


हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 9,844.79 करोड़ रुपये घटकर 5,92,414.19 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान भारती एयरटेल का मार्केट कैप भी 8,569.98 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,61,896.90 करोड़ रुपये रह गया है. आईटीसी का पूंजीकरण भी 935.48 करोड़ रुपये घटकर 5,60,223.61 करोड़ रुपये पर आ गया.


रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी


रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी हैं.


ये भी पढ़ें 


Housing Problems: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग पूछ रहे तीन सवाल, कब होगी रजिस्ट्री, कब मिलेगा घर, कब आएगी मेट्रो