Tomato Price Hike: मानसून की बारिश ने मुश्किलों को बढ़ा दिया है. सड़कें टूट रही है, घरों में पानी भरा है और अब महंगाई सता रही है. टमाटर के भाव पिछले कुछ दिनों में दोगुने से तिगुने हो गए हैं. कुछ जगहों पर तो टमाटर के भाव 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद तो हैं ही- इनके अलावा बाकी भी हर जगह पर टमाटर की कीमतों ने किचन के बजट को बिगाड़ दिया है.


मुंबई में टमाटर के दाम


मुंबई में लगातार हो रही है बारिश के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. सबसे ज्यादा टमाटर की कीमतें बढ़ गई है. मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में पिछले हफ्ते तक टमाटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था लेकिन आज यहां टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ना सिर्फ टमाटर बल्कि सभी हरी सब्जियों के दामों में 30 से 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है. 


लखनऊ में टमाटर हुआ और लाल


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी टमाटर सजावटी सामान की तरह दुकानों में है क्योंकि एक सप्ताह पहले 20 रुपए किलो टमाटर अब 120 रुपए किलो के करीब है. टमाटर के दाम एक सप्ताह में 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रुपये हो गये हैं. लखनऊ के गोमती नगर इलाक़े में सब्जी की कई दुकानों में टमाटर सजावटी सामान की तरह रखा हुआ है. बिक्री लगभग ना के बराबर है. बहुत ज़रूरतमंद इसे नाम मात्र की क्वांटिटी में ले रहे हैं. फ़िलहाल नासिक और बंगलौर से यहां लाकर टमाटर की बिक्री की जा रही है.


दिल्ली के ओखला मंडी की तस्वीर


दिल्ली के ओखला मंडी में भी टमाटर की कीमतों का हाल अन्य जगहों की तरह ही है. दिल्ली के ओखला मंडी में दिल्ली में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं और यहां भी टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. दिल्ली में टमाटर की रिटेल कीमत 100 रुपये प्रति किलो है तो सफल स्टोर पर टमाटर की कीमत 78 रुपए प्रति किलो है. सब्जी मंडी में भी टमाटर के 25 किलो की क्रेट जहां 10 दिन पहले 250-300 रुपये थी आज दाम 8 गुना बढ़कर 2000 रुपये तक पहुंच गए हैं. थोक विक्रेताओं का कहना है पिछले महीने 8-10 रुपये किलो थे मंडी में टमाटर के दाम जबकि अब सब्जी मंडी में 70-80 रुपये प्रति किलो हैं टमाटर के दाम. मंडी में टमाटर लेने आए खुदरा व्यापारी का कहना है कि अब लोग टमाटर पहले से कम ले कर जा रहे हैं.


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की सब्जी मंडी में भी टमाटर 100 रुपये किलो तक 


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की सब्जी मंडी में भी टमाटर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. टमाटर के भाव अचानक से बढ़ जाने से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. टमाटर के दाम बढ़ने की वजह यह है कि टमाटर की फसल खत्म हो गयी है और अब टमाटर दूसरे राज्यों से मंगवाना पड़ रहा है जिसकी वजह से भाड़ा बढ़ जाता है. बरसात के महीने में टमाटर की फसल यूपी में खत्म हो जाती है. अभी लगभग महीना भर पहले टमाटर 10 से 20 रुपये किलो बिक रहा था लेकिन टमाटर के भंडारण की व्यवस्था ना होने की वजह से किसान टमाटर का संग्रह नहीं कर पाते हैं और फसल के समय टमाटर के दाम बहुत कम हो जाते हैं लेकिन फसल खत्म होते ही टमाटर के दाम आसमान छूने लगते हैं अगर किसानों को पर्याप्त मात्रा में भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर मिल जाए तो टमाटर का भंडारण कर पूरे साल इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.


बारिश और कम उत्पादन की वजह से बढ़े हैं दाम


हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है और टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं जिससे दुकानदार और ग्राहक हर किसी पर असर पड़ता है. होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है. 


कब नीचे आएंगे टमाटर के दाम


दरअसल बढ़े हुए दामों की वजह से खपत कम हो गई है. लिहाजा टमाटर के थोक व्यापारियों का कहना है कि अगले एक महीने तक टमाटर के दाम बढ़े रहेंगे. नई फसल के मार्केट में आने के बाद ही दाम नीचे आएंगे. हालांकि सबसे बड़ा सच ये ही है कि टमाटर के भाव अचानक से बढ़ जाने से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: चांदी के दाम में जबरदस्त इजाफा, खूब महंगी हो गई चमकीली मेटल