Tomato Price Update: लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की जेब पर असर डाला है. खासतौर से खाने पीने की चीजों पर जब भी दाम बढ़ते हैं लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है. फिलहाल पिछले कुछ वक्त से टमाटर लगातार सुर्खियां बटोरे हुए हैं क्योंकि टमाटर के दाम आसमान को छू रहे थे. बीच में लोगों को कुछ दिन की राहत जरूर मिली थी लेकिन फिर एक बार टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गए हैं जिस वजह से लोगों की रसोई पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है. 


ओखला मंडी में लिया टमाटर के दाम का जायजा


टमाटर के ताजा हाल क्या है इसको जानने के लिए एबीपी न्यूज ने ओखला मंडी पहुंचकर जायजा लिया. यहां टमाटर आसानी से मंडी में दिखाई नहीं दिया और कुछ ही दुकानें टमाटर की दिखाई पड़ीं. जब वहां पहुंचे तो पता चला टमाटर एक ही क्वालिटी में मिल रहा है जो 170 से 200 रुपये प्रति किलो टमाटर मंडी में जाने के बाद बिक रहा है. इसको कुछ ऐसे समझें कि टमाटर अगर सबसे अच्छी क्वालिटी का है तो वह थोक में 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, वहीं अगर टमाटर की क्वालिटी कुछ कम है जैसे कि अगर टमाटर दब गया है या उस पर दाग धब्बे पड़ गए हैं तो वह 170-180 रुपये प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिक रहा है.


दुकानदारों की बिक्री आधी हुई


इसी हिसाब से आगे दुकानदार यहां से लेकर जाते हैं और खुदरा बाजार में टमाटर के दाम तय हो रहे हैं. थोक विक्रेता ने बताया कि 25 किलो की एक टमाटर की क्रेट अब 4500 रुपये से 5000 रुपये तक की मिल रही है जिस वजह से थोक में टमाटर 180 से 200 रुपये पर दुकानदार दे रहे हैं. हालांकि ओखला मंडी में टमाटर की बिक्री महंगाई की वजह से आधी हो गई है पहले जहां दिन में 30 से 40 क्रेट टमाटर बेच देते थे तो वहीं अब मुश्किल से 12 से 15 क्रेट टमाटर ही जा रहा है.


सब्जियों में सबसे महंगा टमाटर


ओखला मंडी से लोगों से बात करने पर पता चला कि खुदरा बाजार में भी टमाटर के दाम कुछ कम नहीं है क्योंकि टमाटर अलग-अलग क्वालिटी के आते हैं. इसके चलते दाम भी अलग-अलग हैं. दिल्ली के सब्ज़ी खुदरा विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि वह टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. बाकी सब्ज़ियों में सबसे महंगा इस वक़्त टमाटर ही है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने ने खोई बढ़त-गिरावट के दायरे में फिसला, चांदी की चमक हुई हवा, चेक करें रेट्स