Multibagger Stock In India: अगर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है, तो आपको बता दें कि टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरो में अच्छी उछाल देखने को मिली है. टाइटन के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 2745 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि गुरूवार को यह 2592 रुपये पर बंद हुआ था. 


कंपनी डिवीजन में दिखाई जोरदार ग्रोथ 
आपको बता दें कि टाइटन कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए शेयर अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने स्‍टोर्स की संख्‍या में भी लगातार इजाफा कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Brokerage House Motilal Oswal) ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतद मजबूत है.


शेयर के लिए 2970 रु का टारगेट
बोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 2970 रुपये रखा है. करंट प्राइस 2593 रुपये के लिहाज से इसमें 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक Titan के लिए अर्निंग ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ऑर्गेनाजड सेक्‍टर में ज्‍वैलरी डिविजन की ग्रोथ बेहतर बनी हुई है. इस सेग्‍मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी के सभी सेग्‍मेंट में बिजनेस ग्रोथ बेहतर देखने को मिली है. 2QFY23 के दौरान ओवरआल स्‍टैंडअलोन सेल्‍स में सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है.


105 नए स्‍टोर में दिखी ग्रोथ 
Titan ने सितंबर तिमाही में 105 नए स्‍टोर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं. टाइटन मैनेजमेंट का कहना है कि कंज्‍यूमर सेंटीमेंट इस फेस्टिव सीजन बेहतर दिख रहा है, जिससे नए स्‍टोर खोलने का फायदा मिलेगा. ज्‍वैलरी डिविजन में कंपनी की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्रोथ 18 फीसदी रही है. घडि़यों व वियरेबल्‍स में सालाना आधार पर 20 फीसदी ग्रोथ रही है. आईकेयर की बात करें तो इस सेग्‍मेंट में सालाना आधार पर डबल डिजिट में ग्रोथ रही है. F&FA सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़ गया है.


10 साल में 10.5 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा रहा है. बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में करीब 10 गुना तेजी आई है. शेयर ने करीब 1000 फीसदी रिटर्न दिया है. 10 साल पहले 10 अक्‍टूबर 2012 को शेयर का भाव 260 रुपये था, जो आज 7 अक्‍टूबर को 2745 के करीब पहुंच गया है. अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होंगे तो वह 100.50 लाख रुपये बन गया है.


ये भी पढ़ें-


Social Stock Exchange: BSE को मिली सोशल स्टॉक एक्सचेंज शुरू करने की इजाजत, नॉन प्रॉफिट आर्गनाइजेशन की होगी लिस्टिंग


Weak Rupee Impact: रसातल में रुपया, त्योहारों का मजा अब होगा फीका!