Tiktok Layoffs: शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक भी छंटनी के दौर में शामिल हो चुका है. कंपनी ने भारत के सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. वहीं 40 को पिंक स्लीप दिया गया है. इकनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि सोमवार को कंपनी ने एक कॉल के बाद कर्मचारियों को पिंक स्लीप दे दिया. 


कंपनी ने कहा है कि वह इन कर्मचारियों को 9 महीने की सैलरी का भुगतान भी करेगी. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, टिक टॉक इंडिया के कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी कि 28 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा. ऐसे में उन्हें दूसरे अवसर की तलाश करने के लिए फीलर्स दिए गए थे. 


केवल इंडिया के ही कर्मचारियों को क्यों निकाला 


भारत सरकार ने टिकटॉक को 2020 में 300 चीनी ऐप को सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था, जिसके बाद इसे दोबारा लॉन्च नहीं किया गया. कंपनी का कहना है कि देश में इसे शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में कंपनी इंडिया के सभी कर्मचारियों को निकाल रही है.


कहां काम कर रहे थे कर्मचारी  


चीनी ऐप के भारत में बैन होने के बाद से सभी इंडिया के ज्यादातर कर्मचारी दुबई और ब्राजील के मार्केट में काम कर रहे थे. इंडिया में टिकटॉट बैन होने तक 200 मिलियन से अधिक यूजर्स थे. कंपनी देश को अपना सबसे बड़ा विदेशी बाजार समझ रही थी. हालांकि इसके प्रतिबंध होने के बाद इंस्टाग्राम ने रील्स पेश किया था. 


इन कंपनियों ने भी कर्मचारियों को निकाला


बता दें कि ग्लोबल मंदी की आशंका के बीच कई बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों को छंटनी की है. अमेजन से लेकर फेसबुक, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों ने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है.