वर्तमान समय में हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व काफी बढ़ गया है, खासकर कोरोना महामारी के बाद. इंश्योरेंस कंपनियों ने भी इसका फायदा उठाते हुए हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम को पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया है. बड़े परिवार वाले लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस अब काफी महंगा हो गया है. लोग ऐसे प्लान की तलाश करते हैं, जो कम प्रीमियम में परिवार के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर कर सके. अगर आप भी किफायती हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है. इससे न सिर्फ आप बेहतर इंश्योरेंस ले पाएंगे, बल्कि आपका पूरा परिवार उसमें कवर हो जाएगा.


इस प्लान में 15 लोग हो सकते हैं कवर
वैसे तो हेल्थ इंश्योरेंस का सेक्टर भी अब काफी बड़ा हो गया है और लगातार नए-नए ऑफर दिए जा रहे हैं. हालांकि इन सबसे इतर आपके लिए एक ऐसा प्लान है, जो बेस्ट साबित हो सकता है. इस प्लान का नाम फ्लोटर प्लान है. चलिए इस प्लान के बारे में जान लेते हैं. इस प्लान का प्रीमियम कम है और इसमें परिवार के 15 लोगों तक को कवर किया जा सकता है. किसी भी इमरजेंसी में इस प्लान में कई सुविधाएं मिलती हैं.


क्या है इस प्लान का फायदा
आसान भाषा में कहें तो यह प्लान एक तरह से पूरे परिवार को एक साथ कवर करता है. अगर आपके परिवार में 5 लोग हैं और आप 25 लाख रुपए का फ्लोटर प्लान लेते हैं, तो किसी भी सदस्य की बीमारी पर आपको 20-25 लाख तक का कवर मिल सकता है. इस प्लान को लेने के बाद आपको हर सदस्य के लिए अलग से इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं होती है. यह आपके परिवार को आर्थिक संकट से बचाने का बेहतर जरिया हो सकता है. इस प्लान की खासियत है कि इसमें सदस्य कितने भी हों, लेकिन प्रीमियम एक ही होता है. सदस्य बढ़ने पर प्रीमियम में बढ़ोतरी हो जाती है. हालांकि अलग-अलग इंश्योरेंस की अपेक्षा इसका कुल प्रीमियम कम होता है.


ऐसे समझें प्रीमियम का गणित
अगर आपकी उम्र 35 साल है और आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं, तो आमतौर पर इसका प्रीमियम करीब 12-15 हजार रुपए होता है. वहीं फ्लोटर प्लान में प्रमियम की रकम करीब 10-11 हजार के करीब होगी. खास बात यह है कि इसमें पत्नी, बच्चों के अलावा माता-पिता और यहां तक कि सास-ससुर भी कवर हो जाते हैं. सभी कंपनियों के अलग नियम होते हैं इसलिए इंश्योरेंस लेने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें.