IPO Open This Week: पिछले हफ्ते ऐसे कई फैक्टर रहे, जिसने बाजार पर सीधा असर डाला है, इसमें से एक है इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव. इसने स्टॉक मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट पैदा करने का काम किया है. हालांकि, इस हफ्ते मार्केट में रौनक बने रहने की उम्मीद है. बाजार में छह आईपीओ खुलने जा रहे हैं, इन में पांच लिंस्टिंग होगी. आइये बताते हैं उन आईपीओ के बारे में, जिसके बारे में निवेश से पहले आपके लिए जानना जरूरी होगा:
1-पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ-
वेल्डिंग और लाइन ऑटोमेशन का सॉल्यूशन देने वाली पाटिल ऑटोमेशन का टारगेट 69.61 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके लिए 58.01 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. ये आईपीओ 16 जून यानी आज खुलेगा और 18 जून को बंद होगा. इसकी कीमत 114 रुपए के आसपास रहेगी और छोटे निवेशकों को कम से कम 1.36 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.
2-मायाशील वेंचर्स आईपीओ
ये आईपीओ 20 जून को खुलने जा रहा है जबकि 24 जून को बंद होगा. इसके प्रति शेयर कीमत 44 रुपये के आसपास रहेगी और 55.14 लाख नए शेयर जारी कर 27.28 लाख रुपये जाने की योजना है.
3-इन्फक्स हेल्थटेक आईपीओ-
ये आईपीओ 18 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा. इसके जरिए 50 लाख नए शेयर और 11 लाख पुराने शेयरों के जरिए कुल 58.57 करोड़ रुपये जाने की योजना है.
4-एपेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ
एपेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ 17 जून 2025 को खुलने जा रहा है जबकि 19 जून को बंद हो जाएगा. इसके जरिए 34.34 लाख नए शेयर जारी कर 43.96 करोड़ रुपये जाने की प्लानिंग है. एक लॉट में 100 शेयर होंगे और आईपीओ की कीमत 125 रुपये के करीब होगी.
5-समय प्रोजेक्ट सर्विसेज आईपीओ
समय प्रोजेक्ट सर्विसेज आईपीओ की कीमत 32 रुपये प्रति शेयर है और ये इंजीनियरिंग, निर्माण और खरीद की सेवाएं देती हैं. 14.69 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है, जिसके लिए 43.20 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे.
6-अरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस
रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और ठेकेदारों को निर्माण सामग्री की सप्लाई करने वाले अरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की योजना 2.25 करोड़ नए शेयर जारी कर 499.60 लाख करोड़ रुपये जुटाने की है. ये तार, टीएमटी बार, मिट्टी, स्टील पाइप, रेत, सीमेंट और वॉल पुट्टी जैसी चीजें बेचती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)