Multibagger Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाना हमेशा जोखिम भरा खेल है. लेकिन अगर सही समय पर किसी शेयर में निवेश किया जाए और किस्मत ने साथ दे दिया तो फिर आपके दिन बदलने से कोई नहीं रोक सकता. आज हम ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक की बात करने जा रहे हैं जिसने स्टॉक मार्केट में गदर मचा दिया है. यह शेयर है सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स लिमिटेड का.
शेयर बाजार में मल्टीबैगर बना यह शेयर एक लाख रुपये के निवेश को तीन करोड़ रुपये में बदल चुका है. 16 सितंबर को इस स्टॉक में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई और यह कारोबार करते हुए 3145 रुपये पर बंद हुआ था.
शेयर या सोना उगलने की मशीन
सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स लि. के इस शेयर की कीमत 27 जून को 1420 रुपये थी. लेकिन सिर्फ तीन महीने में इस शेयर में जबरदस्त उछाल आया और यह बढ़कर 3145 रुपये का हो गया. यानी सिर्फ तीन महीने में इसने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया. अगर किसी ने तीन महीने पहले 2 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह बढ़कर 4 लाख रुपये हो गया होता.
मल्टीबैगर बना सिटी पल्स का शेयर
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 220 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत में इसकी कीमत 979 रुपये थी लेकिन अब यह 3145 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी एक साल में इसने एक रुपये को करीब 3 लाख 85 हजार रुपये में बदल दिया है. यानी 2285 प्रतिशत का शानदार रिटर्न.
लेकिन अगर पिछले पांच साल में इस शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाएंगे कि इसने करीब 28500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 11 रुपये थी. यानी अगर किसी ने पांच साल पहले सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह बढ़कर 2.86 करोड़ रुपये हो चुका होता.
ये भी पढ़ें: यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती पर क्यों उछल पड़ा भारतीय बाजार और क्या करे इन्वेस्टर?
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)