Indian Stock Market: अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नीतिगत फैसला लेते हुए ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर बेंचमार्क ब्याज दर 4 प्रतिशत से 4.25 प्रतिशत पर लाया है. यूएस फेड के बुधवार को लिए गए इस फैसले के एक दिन बाद गुरुवार को भारतीय बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई.

Continues below advertisement

सेंसेक्स जहां 400 अंक ऊपर चढ़कर खुला तो वहीं निफ्टी भी 100 अंक की शुरुआती बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इन्फोसिस से लेकर विप्रो तक के शेयरों में उछाल देखा गया. यानी आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त मजबूती देखी गई और इनके शेयर करीब 2 प्रतिशत तक ऊपर गए.

भारतीय बाजार में क्यों तेजी?

Continues below advertisement

भारतीय बाजार में क्यों तेजी. दरअसल, बाजार के जानकार इस बात की पहले से ही उम्मीद कर रहे थे कि इस बार ब्याज दरों में कटौती की जाएगी. इसके साथ ही यूएस फेड की तरफ से आगे भी ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए गए हैं. हालांकि, यूएस फेड चीफ जेरोम पॉवेल ने जरूर यह कहा है कि आने वाले आंकड़ों और बदलती परिस्थिति के अनुरूप आगे नीतिगत फैसले लिए जाएंगे.

इस बारे में एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पल्वानिया का कहना है कि यूएस फेड के इस नीतिगत फैसले से भारत में विदेशी निवेशक आकर्षित हो सकते हैं. इससे न सिर्फ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे इंडेक्स को फायदा होगा बल्कि भारतीय करेंसी में भी मजबूती आने की संभावना है.

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

निवेशकों को क्या करना चाहिए. इस बारे में जापान की ब्रोकिंग फर्म नोमुरा का कहना है कि आने वाले दिनों में इस साल यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से और 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दरों में कटौती कर लोगों को राहत दी जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया बॉन्ड्स डॉट कॉम के सह-संस्थापक विशाल गोयंका का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है और यह बॉन्ड में निवेश करने के लिए एक अनुकूल परिस्थिति हो सकती है.

ये भी पढ़ें: यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले से धराशायी भारतीय रुपया, जानें डॉलर के मुकाबले कितना टूटा

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)