Kwality Pharma Share: कहा जाता है कि शेयर मार्केट (Share Market) में अच्छा रिटर्न पाने के लिए धैर्य काफी जरूरी होता है. क्वालिटी फार्मा शेयर (Kwality Pharma Share) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं, जो जानना चाहते हैं कि किसी निवेशक को लंबी अवधि के निवेश पर कितना फायदा मिल सकता है. इस फार्मा स्टॉक ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. पिछले 5 सालों में यह फार्मा स्टॉक 21.75 रुपये प्रति शेयर (BSE पर 28 सितंबर 2016 को बंद कीमत) से बढ़कर 878.90 रुपये प्रति इक्विटी स्तर (BSE पर 1 अक्टूबर 2021 को बंद कीमत) हो गया है. इस अवधि में इसमें करीब 40 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. 


क्वालिटी फार्मा (Kwality Pharma) शेयर की कीमतों का पिछला रिकॉर्ड 
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर की कीमतों के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह शानदार नजर आता है. यह फार्मा स्टॉक पिछले एक महीने में 419.90 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़कर 878.90 रुपये हो गया है. पिछले एक महीने में इसमें करीब 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीनों में 54 रुपये से 878.90 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है. इस अवधि में करीब 1530 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 61 रुपये से बढ़कर 878.90 रुपये प्रति स्टॉक हो गया है. पिछले 5 वर्षों में क्वालिटी फार्मा के शेयर की कीमत 21.75 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़कर 878.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर पर पहुंच गई है. इस अवधि में लगभग 3940 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 


कैसे बढ़ा निवेशकों का पैसा?
क्वालिटी फार्मा के शेयर के पिछले रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो आज उसे 2.10 लाख रुपये का रिटर्न मिला. किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस फार्मा स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम 16.30 लाख रुपये हो जाती. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे आज 14.40 लाख का रिटर्न मिल जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो उसे आज 40.40 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ेंः LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अब आपके फोन पर दिखेगी, करना होगा ये आसान काम


CBDT ने कहा- चालू वित्त वर्ष में आयकर विभाग ने करदाताओं को वापस दिए 80086 करोड़ रुपए