Moonlighting: हम सभी एक नौकरी और उसकी जिम्मेदारियों को पूरा करके मानसिक और शारीरिक रूप से थक जाते हैं. मगर एक युवा ने एक साथ दो नौकरियां करते हुए साल भर में लगभग 2.5 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए. नौकरी के इस हैरतअंगेज तरीके और कमाई से सभी हैरान हो गए हैं. हालांकि, इस युवा टेक प्रोफेशनल का कहना है कि यह कमाई उसके लिए पर्याप्त नहीं है. वह और ज्यादा कमाना चाहता है. उसने दो नौकरियां करते समय तीसरी नौकरी के ऑप्शन भी तलाशे थे. पिछले साल जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने भी इस मूनलाइटिंग ट्रेंड को आज के युग की सच्चाई बताया था.


एक ही समय में करता था दो नौकरी 


बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के रहने वाले इस आईटी प्रोफेशनल ने एक साथ दो रिमोट नौकरियां चुनीं. उसने एक ही समय पर दोनों नौकरियां करते हुए साल भर में ही लगभग 2.5 करोड़ रुपये (3 लाख डॉलर) कमा लिए. रिपोर्ट में उसका नाम गुप्त रखा गया है. उसने बताया कि वह दो साल से ऐसा कर रहा है. फिर भी खुद को अमीर कहने की स्थिति में नहीं है. 


शायद एक बॉस को हो गई है जानकारी 


उसने बताया कि मैंने बहुत कोशिश की कि इस बारे में किसी को पता नहीं चले. मगर, उसे शक है कि एक बॉस उसके कामों के बारे में जान चुका है. हालांकि, शायद उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता या फिर वह इसलिए चुप है क्योंकि उसका काम पूरा हो रहा है. 


अभी तक 1.2 करोड़ रुपये बचा लिए 


इस आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि उसने 2021 से यह काम करना शुरू किया. हालांकि, मैंने अपने वर्कलोड के बारे में गंभीरता से विचार किया. फिर सोचा कि ट्राई करके देखता हूं. इस अतिरिक्त पैसे से मैं शायद घर खरीदूं, लंबी छुट्टियों पर जाऊं या फिर जल्दी रिटायरमेंट के लिए पैसे जोड़ सकता हूं. फिलहाल उसके पास करीब 1.2 करोड़ रुपये (1.5 लाख डॉलर) की सेविंग है. मगर, वह अभी भी अपनी पुरानी कार का ही इस्तेमाल करता है. इकोनॉमी क्लास से ट्रेवल करने के अलावा सस्ते होटलों में ही रुकता है.   


तीसरी कंपनी से भी लेना चाहा था काम 


रिपोर्ट के मुताबिक, उसने पिछले दो साल में दो बार तीसरी नौकरी के लिए भी कोशिश की थी. मगर, बाद में उसे एहसास हुआ कि यह संभव नहीं हो पाएगा. उसने बताया कि एक ही समय में दो नौकरियां करना मुश्किल काम था. मगर, उसने मेहनत और भाग्य के दम पर यह कर दिखाया. उसकी कोई भी टीम मीटिंग एक ही टाइम पर नहीं हुई. वह एक कंपनी की मीटिंग में बैठकर दूसरी का काम करता रहता था. उसे दोनों नौकरियों से मिलीं स्किल भी बहुत काम आईं. उसने हमेशा समय से पहले अपने टास्क निपटाए और हफ्ते में लगभग 40 घंटे ही काम किया.


ये भी पढ़ें 


Jeff Bezos: अमेजन छोड़ने के दो साल बाद भावुक हुए फाउंडर जेफ बेजोस, बताई कंपनी से दूरी बनाने की असली वजह