Tata Group: दुनिया की बेस्ट एयरलाइन कहलाने वाली सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. सिंगापुर एयरलाइन्स के वित्तीय नतीजे शानदार रहे हैं. इसके चलते वह अपने स्टाफ को लगभग 8 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर देगी. 31 मार्च, 2024 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में एयरलाइन का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर ऐतिहासिक ऊंचाई 19 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. कंपनी के मुनाफे में भी जबरदस्त उछाल आया है. सिंगापुर एयरलाइन्स टाटा ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में विस्तारा एयरलाइन्स को भी चलाती है. हाल ही में एमिरेट्स एयरलाइन्स (Emirates Airlines) ने भी अपने स्टाफ को 20 हफ्ते की सैलरी बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया था.

  


पिछले साल भी दिया था स्टाफ को बोनस 


सिंगापुर एयरलाइन्स ने कहा कि एयर ट्रेवल करने वालों की संख्या में तेज उछाल आ रहा है. पिछले साल स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड में सिंगापुर एयरलाइन्स को दुनिया की बेस्ट एयरलाइन का तमगा हासिल हुआ था. उसे यह अवॉर्ड 5वीं बार मिला था. एयरलाइन को ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने, टैक्स में कम खर्च और सहयोगी कंपनियों द्वारा प्रॉफिट बनाने से काफी लाभ मिला है. कंपनी ने साल 2023 में कर्मचारियों को 6.65 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर दी थी. 


रेवेन्यू के साथ मुनाफे में भी आया उछाल 


एयरलाइन का पैसेंजर रेवेन्यू 17.3 फीसदी बढ़कर 15.7 अरब डॉलर रहा है. साथ ही कार्गो सेल भी 40 फीसदी कम होकर 2.1 अरब डॉलर रह गई है. इसके बावजूद कंपनी के मुनाफे में उछाल आया है. चीन, हॉन्गकॉन्ग, जापान और ताइवान से एयरलाइन को काफी फायदा हो रहा है. सिंगापुर एयरलाइन्स और इसकी बजट एयरलाइन स्कूट (Scoot Airline) ने मिलकर 3.64 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवाएं दी हैं. एयरलाइन को अगली तिमाही में यात्रियों की संख्या में और उछाल की उम्मीद है. 


एमिरेट्स ग्रुप ने भी दिया था बोनस 


पिछले हफ्ते दुबई के एमिरेट्स ग्रुप ने बताया था कि उसे 5.1 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ है. कंपनी के प्रॉफिट में 71 फीसदी का उछाल आया था. पिछले दो साल में उसे 8.1 अरब डॉलर का लाभ हो चुका है. इसलिए कंपनी ने कर्मचारियों को तगड़ा बोनस देने का ऐलान किया था.


ये भी पढ़ें


Tesla: कंपनियों के हिसाब से नहीं बदली जाती पॉलिसी, अमिताभ कांत ने टेस्ला को सुनाई खरी-खरी