Edible Oil Price Today In India : आम आदमी के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. पिछले हफ्ते से ग्लोबल मार्केट (Global Market) में तेजी के बीच सोमवार को देश के तेल-तिलहन बाजार में सुधार देखने को मिला है. आपको बता दे कि मूंगफली और सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है. जिसका असर तेल मार्केट पर पड़ा है. इस गिरावट के बाद सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन के दाम कम हुए है. 


सस्ता होने के आसार
आयातित तेलों (Imported Oils) के सस्ता होने से बीते हफ्ते तेल तिलहन कीमतों में भारी गिरावट आई है. पामोलीन तेल के मौजूदा भाव से 10-12 रुपये किलो सस्ता होगा. पामोलीन का मौजूदा भाव कांडला बंदरगाह पर 114.50 रुपये प्रति किलो पड़ा है. जिसके बाद उम्मीद है कि आगे 101-102 रुपये प्रति किलो कीमत बैठ सकती है. 


खुदरा कारोबार 
आपको मालूम होगा कि खुदरा कारोबारी लगभग 50 रुपये अधिक एमआरपी पर तेल बेचते है. जबकि यह एमआरपी, वास्तविक लागत से 10-15 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकार के साथ बैठकों में तेल कीमतों की महंगाई की बात आने पर खुदरा कारोबारी 50 रुपये से अधिक एमआरपी में अमूमन 10-15 रुपये तक की कमी को राजी हो गए हैं.


सरसों के दाम 
बीते सप्ताह के दौरान सरसों का भाव 75 रुपये टूटकर 7,240-7,290 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों दादरी तेल रिपोर्टिंग वीकेंड में 250 रुपये टूटकर 14,550 रुपये प्रति क्विंटल पर रही. वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 35-35 रुपये गिरकर क्रमश: 2,305-2,395 रुपये और 2,335-2,450 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं है.


ये भी पढ़ें


सुनहरा मौका! 50% सब्सिडी लेकर खेतों में बनवायें नलकूप, कुआं या तालाब, खातों में पहुंचेगा 75,000 तक का अनुदान


PM Kisan Online Refund:किसानों पर दर्ज हो सकता है फर्जीवाड़े का मुकदमा, तुरंत निपटायें ये काम