नई दिल्लीः पूरे देश को एक टैक्स सिस्टम में बांधने वाली व्यवस्था जीएसटी के 1 जुलाई से लागू होने की तैयारियों पूरी हो रही हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि 30 जून की रात को राजधानी दिल्ली में GST का ऑफिशियल लॉन्च होगा. इसके बाद 1 जुलाई को एक खास कार्यक्रम में जीएसटी लागू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. 1 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में GST के लागू होने से जुड़े दूसरे जरूरी ऐलान भी किए जा सकते हैं.


 





वस्तु एवं सेवा कर-गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने में 2 हफ्ते से भी कम वक्त बचा है. 1 जुलाई से सरकार जीएसटी को लागू करने की तैयारी में है. हालांकि, हालांकि इंडस्ट्री संगठन एसोचैम ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखकर जीएसटी को टालने की मांग की है. एसोचैम ने लिखा है कि आईटी नेटवर्क के तैयार न होने की वजह से टैक्सपेयर्स को जीएसटी से जुड़ने में परेशानियां होंगी. शनिवार को उद्योग संगठन एसोचैम ने दो टूक कहा कि नए टैक्स सिस्टम के लिए जरूरी होमवर्क अभी भी पूरा नहीं हुआ है. आईटी नेटवर्क जीएसटी आने के बाद ठीक तरीके से काम कर पाएगा या नहीं इन सवालों का सही जवाब सरकार नहीं दे पा रही है तो जीएसटी की तारीख आगे बढ़ा देनी चाहिए.


इससे पहले बीते मंगलवार को केंद्र सरकार ने साफ कह दिया था कि जीएसटी 1 जुलाई से ही लागू होगा. इसके अलावा सरकार ने उन अफवाहों पर भी ध्यान न देने को कहा है जिनमें कहा जा रहा है कि जीएसटी टैक्स व्यवस्था को 1 सितंबर तक के लिए टाला जा सकता है.