दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में एक एलन मस्क की बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा से पहले माहौल तैयार होने लग गया है. एलन मस्क की पहली भारत यात्रा कई लिहाज से अहम साबित होने वाली है. इस यात्रा में वह टेस्ला समेत अन्य बिजनेस के जरिए भारत में अरबों डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते हैं. उससे पहले बताया जा रहा है कि मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने सेमीकंडक्टर के लिए भारत के सबसे प्रमुख औद्योगिक समूहों में एक टाटा के साथ एक डील फाइनल की है.


गोपनीय तरीके से फाइनल हुई डील


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ सेमीकंडक्टर को लेकर सौदा फाइनल कर लिया है. इस स्ट्रेटजिक डील के तहत टेस्ला अपने वर्ल्डवाइड ऑपरेशन के लिए टाटा की कंपनी से सेमीकंडक्टर चिप खरीदने वाली है. बताया जा रहा है कि इस डील को गोपनीय तरीके से महीनों पहले ही फाइनल कर लिया गया. हालांकि अभी इस सौदे को लेकर टेस्ला या टाटा किसी ने भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.


टाटा को टेस्ला से मिलेगा ये बूस्ट


अगर टेस्ला के द्वारा सेमीकंडक्टर के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ डील की बात सच साबित होती है तो टाटा समूह के इस नए बिजनेस के लिए यह बड़ा बूस्ट है. टेस्ला नए जमाने की टेक कंपनियों में अग्रिम कतार में गिनी जाती है. हाल ही में चीन की ईवी कंपनी बीवाईडी से बिक्री के मामले में पिछड़ने से पहले तक टेस्ला सालों से दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी रही है. ऐसे में टेस्ला के द्वारा भरोसा दिखाने से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की वैश्विक हैसियत में इजाफा होगा.


एप्पल पहले से है टाटा की ग्राहक


टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सेमीकंडक्टर बिजनेस बहुत पुराना नहीं है. भारत सरकार ने हाल-फिलहाल में देश को आत्मनिर्भर बनाने और देश में विनिर्माण को बढ़ाने देने के लिए विभिन्न पहलों की शुरुआत की है. उनमें सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना भी शामिल है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी सेमीकंडक्टर पीएलआई योजना का लाभ उठाया है. टेस्ला से पहले एप्पल जैसी कंपनी भी टाटा के वैश्विक ग्राहकों में शामिल हो चुकी है.


अगले सप्ताह मस्क की बहुप्रतीक्षित यात्रा


टाटा और टेस्ला के बीच इस डील की खबर ऐसे समय आई है, जब अगले सप्ताह एलन मस्क भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. एलन मस्क 21-22 अप्रैल की अपनी भारत यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात भी करेंगे. ऐसे कयास लग रहे हैं कि एलन मस्क अपनी इस यात्रा में टेस्ला की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि ईवी प्लांट समेत मस्क विभिन्न बिजनेस में 2 से 3 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना सामने रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: सिर्फ ईवी प्लांट नहीं, टेस्ला का पूरा इको सिस्टम भारत ला रहे हैं एलन मस्क