PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installment: अगर आप भी किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. भारत सरकार की तरफ से किसानों के फायदे के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें से एक योजना पीएम किसान योजना भी है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है. योजना के तहत करोड़ों किसान लाभ पाते हैं. लेकिन अगर आप इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं तो यहां बताई गई बातों को फॉलो कर लें.


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है. योजना के तहत साल भर में तीन किस्तों में ये धनराशि किसानों के अकाउंट में भेजी जाती है. योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से वर्ष 2018 में की गई थी. अभी तक योजना के जरिए 16 किस्तें हस्तांतरित की जा चुकी हैं. जबकि किसान भाइयों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन आपने अभी तक कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा.


इन कारणों से अटक सकती है किस्त


यदि आपका भी एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट होता है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिनमें सबसे बड़ा कारण गलत बैंक डिटेल्स का होना है. इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है तब भी आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यदि आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा नहीं है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, ekyc कराना भी बेहद आवश्यक है. अगर आपने अभी तक ekyc नहीं कराई है तो आज ही इस काम को पूरा कर लें.






यहां मिलेगी मदद


यदि सभी डिटेल्स सही होने के बावजूद भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. तो आप आधिकारिक ईमेल pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नंबर 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कर सकते हैं काली मिर्च की खेती, समझिए पूरा प्लान