Linkedin Post: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने हाल ही में अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है. इस छंटनी का शिकार हुई एक भारतीय युवती स्नेहा कार्णिक (Sneha Karnik) ने लिंक्डइन पर अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने बताया है कि वह भी उन 10 फीसदी दुर्भाग्यशाली कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें टेस्ला ने निकाल दिया है. नौकरी से निकाला जाना निराशाजनक और तनावपूर्ण है. मेरे पास अब नौकरी तलाशने के लिए सिर्फ 60 दिन हैं. उसके बाद मुझे वापस जाना होगा. 



टेस्ला से निकाले गए हैं 10 फीसदी कर्मचारी


इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का ऐलान किया था. स्नेहा कार्णिक भी इस फैसले का शिकार हुई हैं. वह टेस्ला में बिजनेस प्रोसेस एनालिस्ट के पद पर काम कर रही थीं. उन्होंने लिंक्डइन (Linkedin Post) पर की अपनी पोस्ट में लिखा कि छंटनी का फैसला एकदम से किया गया. उन्हें एकदम से सारे बिजनेस प्लेटफॉर्म से लॉग आउट कर दिया गया. मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा कि मैं यह पोस्ट लिख रही हूं. 


एफ1-ओपीटी वीजा के चलते उनके पास है कम समय 


स्नेहा कार्णिक ने टेस्ला को एक इंटर्न के तौर पर ज्वॉइन किया था. उनके पास एफ1-ओपीटी वीजा (F1-OPT Visa) है. इसके चलते उनके पास नई नौकरी तलाशने के लिए सिर्फ 60 दिन का समय है. उन्होंने अपने लिंक्डइन नेटवर्क से मदद की मांग की है. उन्होंने लिखा कि किसी की भी तरफ से आई थोड़ी सी भी मदद मेरे लिए बहुत उपयोग की होगी. कार्णिक की पोस्ट पर लगभग 3000 रिएक्शन आ चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं.


एलन मस्क ने छंटनी को बताया मुश्किल फैसला  


एलन मस्क ने छंटनी का ऐलान करते हुए इस कठिन फैसले को कंपनी के लिए बहुत जरूरी कदम बताया था. उन्होंने कहा था कि इस कॉस्ट कटिंग से हम कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी रास्ता तय कर सकेंगे. छंटनी का फैसला मुझे बहुत कष्ट देता है लेकिन, यह करना ही पड़ेगा.


ये भी पढ़ें 


Air Taxi: दिल्ली से गुरुग्राम मात्र 7 मिनट में, खर्चा सिर्फ 2000 रुपये, आ रही हैं एयर टैक्सी