Elon Musk Update:  टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk) ने 41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है. जो ट्विटर के एक अप्रैल 2022 के शेयर के क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है. मस्क के इस ऑफर का खुलासा गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में किया गया है. इससे पहले उन्होंने  ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था.  एलन मस्क के इस ऑफर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12% की तेजी देखी जा रही है.  


एलन मस्क उनका ऑफर है सबसे बेहतर
एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को एक पत्र में लिखा कि, अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो पनपेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने वर्तमान स्वरूप में पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है. मस्क ने कहा, मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी. 





ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से किया था इंकार 
इससे पहले एलन मस्क ( Elon Musk) को ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इंकार कर दिया था. ट्विटर ( Twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.  पराग अग्रवाल ( Parag Agrawal) ने ट्वीट कर लिखा कि,  मैंने एलन मस्क के बोर्ड में शामिल होने के बारे में कई चर्चा बार उनसे चर्चा की. हम सहयोग करने और जोखिमों के बारे में स्पष्ट करने के लिए उत्साहित थे.  हम यह भी मानते थे कि एलन को कंपनी के एक सहायक के रूप में रखा गया था, जहां वह, सभी बोर्ड सदस्यों की तरह हमारे सभी शेयरधारकों के हित में काम करें जो सबसे बेहतर रास्ता था. बोर्ड ने उन्हें एक सीट की पेशकश की थी.  


ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बने मस्क 
इससे पहले  4 अप्रैल सोमवार को खबर आई कि यूएस एसईसी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला ( Tesla) और स्पेसएक्स ( SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क ( Elon Musk) ने 14 मार्च, 2022 तक ट्विटर इंक में 3 अरब डॉलर में 9.2 प्रतिशत की निष्क्रिय हिस्सेदारी खरीदने की सूचना दी है. ट्विटर इंक ( Twitter Inc.) ने फाइलिंग में कहा कि एलन मस्क के पास अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं. एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के साथ सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं, उसके अगले ही दिन उन्हें बोर्ड में शामिल करने का फैसला लिया गया था. जिसकी सूचना सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट कर दी थी. 


ये भी पढ़ें


M&M Hike Prices: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही लागू


PNG Price Hike: 6 महीने में 50 फीसदी महंगा हुआ पीएनजी, जानिए कैसे बिगड़ेगा आपके किचन का बजट!