Indore News: इंदौर में बुधवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जिस समय शेरों (Lion) के बाड़े अचानक सियार (Jackal) आ गया. जिसे देख बाड़े में मौजूद तीन शेर शिवा, शेरनी शिवानी और मेघा ने सियार के शिकार के लिए क़रीब 45 मिनट तक पूरी कोशिश की. लेकिन शियार की चतुराई के चलते तीनो शेर की मौजूदगी के बावजूद अकेला शियार उनका शिकार होने से अपने आप को बचा लिया. गनीमत रही की शेर के जोड़े से किसी तरह खुद को बचाते छुपाते सियार वही एक पानी के पाइप में जाकर छुप गया.
इस दौरान यहां मौजूद कुछ पशु- प्रेमियों ने चिड़ियाघर प्रबंधन को जानकारी दी जिसके बाद शेर के पिंजरे से सियार को बाहर निकाला गया. वहीं घटना के समय चिड़ियाघर में पहुंचे सैलानियों को शेर के पिंजरे में शेर के जोड़ा और सियार के बीच रोमांचक कर देने वाले दृश्य देखने को मिला. लोगों ने इसका अपने फोन में वीडियो भी बनाया.
प्रभारी ने घटना को बताया सामान्यवहीं कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव से जब इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना सामान्य है. चिड़ियाघर में रहने वाले वन्य प्राणियों के पिंजरे बेहद पुराने और कमजोर हो गए हैं. कहीं से शियार शेर के पिंजरे मा आ गया था इस तरह की घटना होती रहती है.
बता दें कि इन्दौर के प्राणी संग्रहालय में ऐसी लापरवाही पहली बार सामने नही आई है. कुछ समय पूर्व ही चिड़ियाघर से एक तेंदुआ भी भाग गया था. जिसे कुछ दिन बाद पास के ही नवरतन बाग से पकड़ा गया था. वहीं अब सवाल यह बड़ा उठ रहा है की बाड़े के पिंजरे कमजोर है तो कभी भी जानवर बाहर आ सकते हैं और कोई बड़ी घटना घट सकती है.
यह भी पढ़ें:
MP News: जबलपुर में 10 दिन बाद कोरोना संक्रमण ने फिर दी दस्तक, विदेशी नागरिक निकला कोविड पॉजिटिव