Term Insurance Benefits: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से लोगों का इंश्योरेंस प्लान (Insurance Place) लेने में ज्यादा रुझान बढ़ा है. लोगों के जीवन में कोरोना के कारण अनिश्चितता बढ़ी है. इस कारण अपनी और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए लोग टर्म इंश्योरेंस जैसे प्लान (Term Insurance Plan) को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. टर्म इंश्योरेंस की सबसे खास बात ये है कि किसी भी बीमाधारक की असमय मृत्यु होने पर उसके परिवार को बड़ी वित्तीय लाभ मिलता है. यह कम प्रीमियम में पॉलिसीधारक को बड़ा कवर देता है.


ऐसे में आजकल लोग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन, इस पॉलिसी को खरीदते वक्त आप अपना मेडिकल टेस्ट जरूर कराएं. आजकल बहुत सी कंपनियां इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को बेचती हैं. ऐसे में कुछ कंपनियां मेडिकल टेस्ट के रूल में कुछ छूट भी देती है. लेकिन, आपको पॉलिसी खरीदने से पहले अपना पूरा मेडिकल चेकअप और पूरी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी कंपनी को जरूर देनी चाहिए. सही मेडिकल जानकारी के बिना बीमा खरीदने पर आपको पॉलिसी क्लेम (Policy Claim) करते वक्त बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


बिना मेडिकल चेकअप के क्लेम में होती हैं ये दिक्कतें
ज्यादातर बीमा कंपनियां पॉलिसी बेचने से पहले खरीददार की मेडिकल जांच (Medical Checkup) ठीक से करवाती है. लेकिन, कई बार यह भी देखा गया है कि पॉलिसीधारक सिर्फ अपने अच्छे हेल्थ Declaration देकर पॉलिसी को खरीद लेता है. लेकिन, पॉलिसी लेने के कुछ दिन बाद अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो कंपनी यह कहकर क्लेम देने से मना कर देती है कि पॉलिसीधारक ने कंपनी से अपनी मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) छुपाई है. इसके बाद में क्लेम बीमाधारक के परिवार को या तो नहीं मिलता है या फिर बहुत परेशानी के बाद मिलता है.


पूरी मेडिकल जांच कराने के बाद खरीदें पॉलिसी
आपको बता दें कि किसी भी तरह का टर्म इंश्योरेंस खरीदने से पहले अपनी मेडिकल जांच ठीक तरह से कराएं. इसके साथ ही इस बात का खास ख्याल रखें कि अगर आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो उसे भी टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय कंपनी को बताएं. इसके बाद ही टर्म इंश्योरेंस खरीदें. इससे बाद में क्लेम लेते वक्त किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.  


ये भी पढ़ें-


Tax Saving Tips: इनकम टैक्स Rebate पाने के लिए 80C की लिमिट खत्म होने के बाद भी लें 1 लाख की छूट का फायदा, ये है प्रोसेस


Indian Railway: अब ट्रेन के जरिए मंगा सकेंगे अपना सामान! रेलवे जल्द शुरू करेगा डोर-टू-डोर सर्विस